चीन ने फिर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी बनने से रोका

215

चीन ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी बनाने के प्रस्ताव पर एक बार फिर अड़ंगा लगा दिया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के प्रस्ताव को जिसमे कि मसूद अजहर को एक वैश्विक आतंकी बनाने का प्रस्ताव था, उसपर अड़ंगा लगाते हुए तकनीकी रूप से मसूद को बचा लिया.
पुलवामा पर हुए हमले के बाद से भारत ने मसूद को ‘वैश्विक आतंकी’ आतंकी बनाने की भारत की पहल रंग लाती हुई दिख रही थी, लेकिन यह चौथी बार चीन ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी बनने से रोका है.

इस तरह से चीन की आतंक विरोधी पॉलिसी का पूरे विश्व मे पर्दाफाश हो गया है. अब अगले 6 महीने तक इस मसले पर कोई प्रस्ताव पारित होने के आसार नहीं नज़र आ रहे हैं.