सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने पर भारत के विरोध में क्यों है पाकिस्तान ?

182
सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने पर भारत के विरोध में क्यों है पाकिस्तान ?

भारत ने आखिरकार दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र माने जाने वाले सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने के विचार कर ही लिया। भारत के इस कदम से पाकिस्तान तिलमिला गया है। भारत के इस फैसले पर पाकिस्तान की दखल अंदाजी शुरू हो गई है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने पर्यटकों के लिए सियाचिन खोलने के सवाल पर कहा कि भारत सियाचिन को कैसे पर्यटन के लिए खोल सकता है? इतना ही नहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैसल ने यहां तक कह डाला कि सियाचिन एक विवादित क्षेत्र है, जिस पर भारत ने जबरन कब्जा किया है. हमने हमेशा भारत से अच्छा संबंध चाहा, लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़ें :अयोध्या फैसला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर नहीं करेगा जमीयत उलमा-ए-हिंद, दोहराया यह संकल्प

साफ़ पता चल रहा है की भारत के इस फैसले से पाकिस्तान कितना नाखुश है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार विरोध प्रदर्शन पर उतर चुका है। पाकिस्तान की तरफ से यह भी तर्क आया कि तीर्थयात्रियों के करतारपुर आने में भारत रुकावट पैदा कर रहा है। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ प्रतीत हो रहा है।