केरल में कोरोना का कहर जारी,एक और मरीज़ संक्रमित

478
news
केरल में कोरोना का कहर जारी,एक और मरीज़ संक्रमित

देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है अब वहीं खबर आ रही है कि केरल में एक तीन साल के बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसने हाल ही में इटली की यात्रा की थी। बच्चे को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बच्चा और उसके माता पिता सात मार्च को सुबह छह बजे इटली से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो उनकी यहां स्थापित निगरानी प्रणाली में ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ की गई।

उन्होंने बताया कि बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे। इसके बाद उन्हें तुरंत कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के नमूनों को अलाप्पुझा में स्थित एनआईवी की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया, जिसमें बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता के नमूनों को भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

health news

केरल में रविवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए। इनमें इटली से आए तीन वो लोग भी शामिल थे जो ‘स्क्रीनिंग’ से बच निकले थे।

यह भी पढ़ें :हम कैसे पता कर सकते हैं कि हमारे कितने बैंक खाते , आधार कार्ड से लिंक हो चुके है

इसके बाद सरकार ने रविवार को फिर से इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया और प्रभावित राष्ट्रों के यात्रा इतिहास छिपाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.