नौसेना में शामिल हुआ सबसे घातक किलटन युद्धपोत

282

आज भारतीय नौसेना में अत्याधुनिक और सबसे घातक युद्धपोत आईएनएस किलटन शामिल हुआ | रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से कमीशन सेरेमनी में आईएनएस किलटन नौसेना को बहाल किया | इस कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे |

नौसेनिक डॉकयार्ड ने बताया कि कमोरटा क्लास के चार युद्धपोत में से यह तीसरा है | इस युद्धपोत का डिजाईन ‘डायरेक्टोरेट ऑफ़ नेवल डिजाईन’ द्वारा किया गया है और इसका निर्माण ‘गार्डन रिच शिपबिल्डर्स ऐंड इंजीनियर्स’ द्वारा किया गया है |

ins kiltan -

मेक इन इंडिया इस योजना के अंतर्गत इस घातक युद्धपोत का निर्माण किया गया है | शिवालिक क्लास, कोलकत्ता क्लास, आईएनएस कमोरटा और आईएनएस कदमात के बाद आईएनएस किलटन सबसे घटत युद्धपोत है |

यह देश का पहला ऐसा युद्धपोत है जिसे बनाने के लिए कार्बन फाइबर का इस्तेमाल हुआ है | ये युद्धपोत कई अत्याधुनिक मिसाइल और सेंसर्स से लेस है | इसमें एक मीडियम रेंज की और एक मल्टी बैरल वाली गन भी लगाई गयी है | साथ ही सोनार सिस्टम, राडार रेवती जैसे कई उपकरण भी लगाए है |