Covid Vaccination in Delhi: दिल्ली में वैक्सीनेशन ने फिर पकड़ी रफ्तार, 92 % लोगों को कम से कम एक डोज लगी

97

Covid Vaccination in Delhi: दिल्ली में वैक्सीनेशन ने फिर पकड़ी रफ्तार, 92 % लोगों को कम से कम एक डोज लगी

हाइलाइट्स

  • नवंबर के शुरुआती हफ्ते में वैक्सीन की रफ्तार कम थी
  • फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या 92 परसेंट से ऊपर
  • दिल्ली में अब तक 2,24,98,954 डोज दी जा चुकी हैं
  • 1,37,94,116 को फर्स्ट और 87,04,838 को दोनों डोज

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
एक बार फिर दिल्ली में वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेजी से आगे बढ़ रहा है। नवंबर के शुरुआती हफ्ते में वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने सुस्ती पकड़ ली थी, लेकिन दूसरे हफ्ते से इसमें तेजी आई और धीरे-धीरे फिर से एक दिन में एक लाख से अधिक वैक्सीनेशन होने लगे हैं। शनिवार को ही दिल्ली में 1,23,880 डोज दिए गए। अब तक दिल्ली में 92 पर्सेंट को लोगों को कम से कम एक डोज और 58 पर्सेंट को दोनों डोज लग चुकी है।

वैक्‍सीन की दोनों डोज लेने वालों भी शिकार बना सकता है ‘डेल्‍टा’ वैरिएंट, देसी स्‍टडी बढ़ा रही टेंशन
एक बार फिर दुनिया पर कोविड के नए स्ट्रेन का खतरा मंडरा रहा है। इस वायरस के खिलाफ अब तक के सबसे बेस्ट बचाव वैक्सीन ही है। इसलिए एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भले वैक्सीन को यह स्ट्रेन बाईपास कर ले, लेकिन वैक्सीन ही सबसे बेहतर बचाव है। इसलिए जो लोग अब तक वैकसीन नहीं लिए हैं या जिनका दोनों डोज पूरा नहीं हुआ है, वो वैक्सीन जल्द से जल्द लें। दिल्ली में अब तक कुल 2,24,98,954 डोज दी जा चुकी है। इसमें से 1,37,94,116 को फर्स्ट और 87,04,838 को दोनों डोज लग चुकी हैं।

navbharat times -सरप्‍लस वैक्‍सीन: 18+ के ल‍िए जितने की जरूरत, दिसंबर में उससे दोगुनी डोज तैयार करेगा भारत
जानकारी के अनुसार दिल्ली में 18 साल से ऊपर की आबादी 1,48,98,969 है। यानी इतने लोगों को वैक्सीन लगनी है। लेकिन इसमें से 1,37,94,116 को पहली डोज लगी है। कुल आबादी का 92.28 परसेंट को कम से कम एक डोल लग चुकी है। अब दिल्ली में सिर्फ 11,04,853 लोग ही वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है। वहीं, दिल्ली की आबादी में से 87,04,838 को दोनों डोज लग चुकी है। कुल आबादी का 58.42 पर्सेंट को दोनों डोज लग गई है।

navbharat times -New Covid Strain: अब तक का सबसे खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट? AIIMS के डॉक्‍टर ने बताया बचाव का क्या होगा तरीका
दिल्ली में इस महीने कोरोना से पांचवीं मौत
दिल्ली में रविवार को कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। यह इस महीने कोरोना की वजह से पांचवीं मौत है। अब दिल्ली में कोविड की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,097 हो गई है। वहीं, रविवार को 32 नए मरीज मिले और 0.06 परसेंट संक्रमण दर पाया गया। इस बीच 33 मरीज रिकवर हुए। अब कुल कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 14,40,866 हो गई है, जबकि इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,15,481 है। अब दिल्ली में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 288 है। 138 मरीज एडमिट हैं और 115 मरीज होम आइसोलेशन मेंं है।

Sputnik Lite Vaccine Launch: Sputnik V से अलग है Sputnik Lite, सिर्फ एक डोज में ही बन जाएगा काम

VACCINE Delhi

दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी (फाइल फोटो)

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link