Asia Cup 2020: कब होगा,कहां होगा और कौन कौन सी टीम खेलेंगी

2506
aisia cup 2020
aisia cup 2020

क्रिकेट ऐसा खेल है जिससे भारतीयों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. आज हम आपके सामने लेकर आए है एशिया कप 2020 से संबंधित कुछ बातें जो आपके लिए जानना जरूरी है, यदि आप क्रिकेट को पसंद करते हैं.
सबसे रोचक तथ्य ये है कि एशिया कप 2020 की मेजबानी पहले पाकिस्तान को दी गई थी. लेकिन जब सुरक्षा कारणों से भारत ने वहां खेलने से मना कर दिया. बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि इसके बाद अब एशिया कप की मेजबानी दुबई को दी गई है. अब एशिया कप 2020 दुबई में होगा तथा इसमें भारत और पाकिस्तान की दोनों टीमें हिस्सा लेंगी.

Asia Cup 2020


आपको बता दें कि इस बार एशिया कप कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. 5 टीमें जो खेलेगीं उनके नाम- भारत ,पाकिस्तान ,श्रीलंका , बांग्लादेश , अफगानिस्तान तथा एक टीम का फैसला Qualifier द्वारा होगा.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को मिला लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड


एशिया कप 2020 सितंबर माह में दुबई में होगा. इस बार एशिया कप 20-20 मैचों के formats में होंगा , क्योंकि इसके Just बाद 2020 ICC T20 World Cup शुरू होगा.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.