CSDS सर्वे: 75 फीसदी हिंदू मानते हैं कि भारत में सब धर्म बराबर हैं

273

दरअसल, सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ डेवलपमेंट सोसायटीज (CSDS) के द्वारा सोशल मीडिया पर एक सर्वे किया गया है। इस सर्वे में सामने आया है कि देश के क़रीब 75 फीसदी हिंदू इस बात को मानते हैं कि देश में सभी धर्म बराबर हैं। वहीं 20 फीसदी के आस-पास लोगों ने इस मुद्दे पर अलग राय दी है।

दरअसल, CSDS भारत में उपजे हुए सामाजिक मुद्दों पर रिसर्च करती है। वहीं, हाल ही में इस संस्थान ने लोगों का मिज़ाज का भांपने के लिए सोशल मीडिया पर एक सर्वे किया था। उस सर्वे में 75 प्रतिशत हिन्दूओं ने स्वीकार किया कि देश में सभी धर्म एक-समान हैं यानी बराबर है।

Study centre -

वहीं, न्यूज 18 की ख़बर के मुताबिक़ मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करने वाले 17 फीसदी लोगों को की राय थी कि ‘भारत सिर्फ हिंदुओं का है’।

जबकि सोशल मीडिया का इस्तेमान नहीं करने वाले 73 फीसदी भारतीयों ने कहा कि भारत सभी धर्मों के लोगों का हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी 75 फीसदी लोगों ने भी यही बात कही। इससे तो एक बात साफ़ हो गई है कि सोशल मीडिया लोगों को अपनी राय बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।