दलित युवक बोला- ‘जय भीम’ बोलने के लिए स्वतंत्र हूं तो ऊंची जाति के लोगों ने…

476
Jai-bhim
Jai-bhim

दलित युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस युवक के ‘जय भीम’ बोलने पर ऊंची जाति के लोगों ने उसके मारपीट की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

मध्य प्रदेश के भिंड़ जिले में दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 44 साल के राजकुमार जाटव के साथ ऊंची जाति के लोगों ने मारपीट की। मारपीट की वजह ‘जय भीम’ न बोलकर ‘रामधुन’ बोलने की बताई जा रही है। मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हमलावरों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने कहा है, सुरेश सिंह, मोनू रजावत और बजरंग रजावत मुझसे पूछा कि तुमने जय भीम बोला लेकिन रामधुन नहीं। उनके इस सवाल पर मैंने कहा कि मैं जय भीम बोलने के लिए आजाद हूं। इसके बाद उन्होंने मेरी बेइज्जती की करने के साथ मेरे समुदाय को भी बुरा भला कहा। फिर उन्होंने मुझे पीटा।

दलित व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इस घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया है।

ये भी पढ़ें : भोपाल: नौकरी ढूढ़ने आये शख्स ने दोस्त की पत्नी के साथ की ये गन्दी हरकत