Delhi Air Pollution News : आज से हवाएं दिलाएंगी दो दिन की राहत, दिसंबर से फिर ‘जहर’ बनने लगेगी दिल्ली की हवा

85

Delhi Air Pollution News : आज से हवाएं दिलाएंगी दो दिन की राहत, दिसंबर से फिर ‘जहर’ बनने लगेगी दिल्ली की हवा

नई दिल्ली
राजधानी तीन दिन से सांसों के लिए तरस रही है। प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है। अब इस जानलेवा प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए हवाएं आ रही हैं। यह राहत बस दो दिनों के लिए होगी। इसके बाद फिर से प्रदूषण का स्तर गंभीर हो जाएगा। एक और दो दिसंबर को हवाओं की गति कम रहने की संभावना है।

दिल्ली में तीन दिन से प्रदूषण का स्तर गंभीर
सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार, रविवार को राजधानी का प्रदूषण स्तर 405 रहा। पिछले तीन दिनों से यह लगातार गंभीर स्तर पर चल रहा है। एनसीआर के हाल भी कुछ ऐसे ही बने हुए है। बहादुरगढ़ का एक्यूआई 381, बल्लभगढ़ का 296, छपरा 431, फरीदाबाद 412, गाजियाबाद 353, ग्रेटर नोएडा 346, गुरुग्राम 372 और नोएडा 362 पर रहे।

Delhi Pollution News: प्रतिबंधों में ढील मिलते ही फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा, देखिए क्या बोले लोग

रात में हवाओं में तेजी, स्थिति में हल्का सुधार
रात में हवाओं ने कुछ तेजी पकड़ी थी, जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर सुबह 7 बजे गंभीर से बाहर था। यह 394 तक पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद हवाएं फिर से मंद पड़ गई और प्रदूषण स्तर में इजाफा होने लगा। 10 बजे यह एक बार फिर गंभीर स्तर 401 पर पहुंच गया था। दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका में एक्यूआई 416, डीटीयू 412, आईटीओ 427, नॉर्थ कैंपस 413, मथुरा रोड 406, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 405, सेक्टर-8 द्वारका 416, पटपटगंज 430, अशोक विहार 425, सोनिया विहार 425, जहांगीरपुरी 455, रोहिणी 452, विवेक विहार 432, नजफगढ़ 402, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 417, फेज 2 ओखला 419, वजीरपुर 446, बवाना 420, मुंडका 446, आनंद विहार 430 और चांदनी चौक 451 पर रहे।

प्रदूषण से NCR के लोगों में हो रही है आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, Video देखिए

अगले दो दिन हवाएं थोड़ा तेज होंगी
सफर के अनुसार, प्रदूषण स्तर गंभीर स्तर पर बना रहा है। 29 और 30 नवंबर को जमीनी सतह पर हवाएं थोड़ा तेज होंगी। इसकी वजह से प्रदूषण स्तर में कुछ कमी आएगी। लेकिन एक व दो को हवाओं की गति के साथ तापमान में भी कमी आएगी। जिसकी वजह से प्रदूषण स्तर में फिर इजाफा हो सकता है।

Delhi-NCR Pollution Today: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, AQI पहुंचा 280

स्थिति में पूरी तरह से सुधार नहीं
आईआईटीएम पुणे के अनुसार राजधानी में प्रदूषण इस समय गंभीर स्थिति में बना हुआ है। दिन के समय हवाएं कमजोर स्थिति में रही। 29 व 30 नवंबर को हवाओं की गति तेज होगी। जिसकी वजह से प्रदूषण स्तर में कमी आ सकती है लेकिन यह बेहद खराब स्थिति पर ही रहेगा।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link