आखरी आईपीएल खेल रहे गंभीर ने बतायी अपनी मंशा, बोले आखरी मैच है तो इतना तो बनता है

357

इस साल 7 अप्रैल से आईपीएल का ग्यारहवां सीज़न शुरू होने वाला है. इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने गुरुवार को कहा कि लीग का 11वां संस्करण उनके लिए आखिरी होगा. उनकी पूरी कोशिश होगी कि वह अपने घरेलू टीम को चैपियन बनाने के बाद ही इसे अलविदा कहें.

गंभीर आईपीएल के शुरुआती तीन सत्र में दिल्ली के कप्तान थे. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया था. गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता को दो बार चैंपियन भी बना चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से दिल्ली की कप्तानी संभाली है और उनकी कोशिश होगी कि वह दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब दिलाएं.

गंभीर ने उन्होंने कहा, ‘मेरी पूरी कोशिश होगी कि जहां से मैंने आईपीएल शुरू किया था, वहीं से इसे खत्म करूं, लेकिन खिताबी जीत के साथ. दिल्ली की टीम में इस बार काफी अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.’

0504 gautam gambhir 1 -

उन्होंने साथ ही कहा, ‘टीम के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रूप में बेहद अनुभवी और आक्रामक कोच भी हैं. निश्चित रूप से इससे टीम को काफी फायदा होगा. टीम के सभी खिलाड़ी इस बार कुछ नया करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.’

यह पूछे जाने पर कि कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने के बाद दिल्ली भी उनकी कप्तानी में चैंपियन बनेगी. गंभीर ने कहा ,’कोई भी टीम खिताब तभी जीतती है जब टीम के सभी सदस्य अपना सामूहिक योगदान देते हैं. टीम को चैंपियन बनाने में कप्तान का कम, खिलाड़ियों का ज्यादा योगदान होता है. दिल्ली में भी कोलकाता की तरह ही काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, बस उन्हें सही समय पर सही प्रदर्शन करने की जरूरत है.’