Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अगले हफ्ते से वसूला जाएगा टोल टैक्स, परिवहन मंत्रालय से मिली मंजूरी

56

Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अगले हफ्ते से वसूला जाएगा टोल टैक्स, परिवहन मंत्रालय से मिली मंजूरी

गाजियाबाद
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर अगले हफ्ते से टोल टैक्स लगने लगेगा। सड़क परिवहन मंत्रालय से टोल की मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद इसे गैजेट में छपने के लिए भेजा जाएगा। गैजेट में प्रकाशित होने के बाद न्यूजपेपर में विज्ञापन देकर पब्लिक को सूचित किया जाएगा। इसके बाद इस पर टोल की वसूली शुरू हो जाएगी। एनएचआई के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में यह पूरा सप्ताह निकल जाएगा। अगले सप्ताह में किसी भी दिन से टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ टोल वसूली का काम जिस कंपनी को दिया गया है। वह भी अपने स्तर पर स्टाफ की तैनाती एक-दो दिन में शुरू कर देगा। ट्रायल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यदि कोई सराय काले खां से लेकर मेरठ तक कार से सफर करता है तो उसे एक तरफ के लिए 140 रुपये का टोल देना होगा। अगर आप डीएमई पर इंदिरापुरम से चढ़ते हैं तो मेरठ तक के लिए 95 रुपये का टोल देना होगा।

इसके अलावा मेरठ के लिए डूडाहेड़ा से 75 रुपये और डासना से केवल 60 रुपये का टोल कटाना होगा। अभी तक लोग इस एक्सप्रेसवे पर बिना टोल दिए हुए ही चल रहे थे, लेकिन अगले महीने से पब्लिक को जेब ढीली करनी पड़ेगी। बता दें कि अभी तक इस एक्सप्रेसवे का औपचारिक उद्‌घाटन नहीं हुआ है। जबकि 1 अप्रैल 2021 से इसे पब्लिक के लिए खोल दिया गया था। इस एक्सप्रेसवे पर बने टोल का पूरी तरह से ट्रायल हो चुका है। यह पूरी तरह से फास्टैग संचालित होगा।

चिपियाना बुजुर्ग के पास होगी दिक्कत
बताया जा रहा है कि चिपियाना बुजुर्ग के पास अभी एक तरफ से आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए दोनों तरफ का ट्रैफिक यहां पर मर्ज होता है। यहां पर एग्जिट और एंट्री को लेकर भी अभी थोड़ी परेशानी बन रही है। फिलहाल इसका हल निकालने में एनएचएआई के अधिकारी लगे हुए हैं।

एनएच-9 से चलने पर नहीं लगेगा टोल
यदि आप यूपी गेट से डासना तक एनएच-9 से सफर करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार के टोल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। टोल केवल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों से लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को नया बनाया गया जबकि एनएच-9 का चौड़ीकरण किया गया है। पहले भी इस हिस्से में एनएच-9 पर टोल नहीं लिया जाता था। नोएडा के लोग अगर डीएमई पर सफर करना चाहेंगे तो उनके लिए एंट्री पॉइंट इंदिरापुरम होगा।

2 रुपये 34 पैसे प्रति किमी से टोल
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 2 रुपये 34 पैसे प्रति किमी के हिसाब से टोल तय किया गया है। इसलिए सराय काले खां से मेरठ के बीच 59.77 किमी के सफर के लिए पब्लिक को 140 रुपये का भुगतान करना होगा।

रसूलपुर सिकरोड़ से प्रवेश करने पर लगेगा टोल
यदि आप कार से रसूलपुर सिकरोड़ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक 95 रुपये, इंदिरापुरम तक 50 रुपये, डूडाहेड़ा तक 30 रुपये, डासना तक 15 रुपये, भोजपुर तक 25 रुपये और मेरठ तक 45 रुपये का टोल देना होगा। मेरठ से चलने पर भोजपुर तक 20 रुपये, रसूलपुर सिकरोड़ तक 45 रुपये, डासना तक 60 रुपये, डूडाहेड़ा तक 75 रुपये, इंदिरापुरम तक 95 रुपये और सराय काले खां तक 140 रुपये का भुगतान करना होगा।

बाइक और ऑटो का प्रवेश प्रतिबंधित
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर बाइक और ऑटो को चलाए जाने पर पूरी तरह से रोक है। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसका चालान कटेगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News