दिल्ली मेट्रो किस सरकार की निगरानी में है केंद्र या राज्य – जनता के सवाल

7041
Delhi Metro
Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो किस सरकार की निगरानी में है केंद्र या राज्य ? आपने दिल्ली मैट्रो में सफर तो किया ही होगा. आपको कभी ना कभी ये ख्याल भी आया होगा कि इसका संचालन कौन करता है ? तो आपको बता दें कि इसका संचालन DMRC करती है, यानि कि Delhi Metro Rail Corporation Limited कंपनी द्वारा किया जाता है.

monitoring of delhi metro
Delhi Metro Rail Corporation Limited

अब आप सोच रहें होंगे कि अगर कंपनी इसका संचालन करती है तो फिर दिल्ली मैट्रों private sector के अधीन काम करती होगी. आपको ये भ्रम ना हो, इसके लिए पहले हम इसी पर बात कर लेते हैं कि DMRC क्या है ?

यह भी पढ़ें: सवाल 141: रानी लक्ष्मी बाई की मृत्यु के बाद उनकी कमर में बंधे बच्चे का क्या हुआ?


DMRC एक Centre-state Public Sector company है, मतलब यह केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर चलाते हैं. इसकी स्थापना 3 मई 1995 को की गई थी. E. Sreedharan जोकि भारत के एक Famous सिविल इंजीनियर हैं, वो DMRC के पहले managing director बने और 2012 तक रहे.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.