दिल्ली के उपराज्यपाल के व्यावहार से खफा हैं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल

258

बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का अपमान करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के वाहन को दिल्ली के उपराज्यपाल के सरकारी निवास राजनिवास के अंदर नहीं जाने दिया गया. आप का कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार करना उनका ‘अपमान’ है. इस मामले पर आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और प्राधानमंत्री मोदी पर सीधे हमला किया है. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री के साथ पाकिस्तानियों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है.

उपराज्यपाल के घर थी डिनर की दावत

आप के इन आरोपों पर सफाई देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि प्रोटोकॉल के अनुसार और स्थानाभाव के चलते दिल्ली सरकर के किसी भी वाहन को राजनिवास के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. दरअसल उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से पहले राजनिवास में ‘एट होम’ कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया था.

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भी इसी तरह अपमान किया गया था. आप प्रवक्ता ने ट्वीट करके कहा, ‘‘उपराज्यपाल अपने पद की गरिमा गिराने में लगे हुए हैं। निजी तौर पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री की कार रोक दी जाती है और उनके निमंत्रण पत्र की पुलिस द्वारा जांच की जाती है तथा फिर कहा जाता है कि वाहन राजनिवास में नहीं जा सकता एवं उनसे पैदल जाने को कहा जाता है.’’

सौरभ भारद्वाज ने आगे लिखा कि ‘‘यहां तक कि पाकिस्तान ने भी मोदी के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जैसा कि उनके प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री के साथ किया जा रहा है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के घनिष्ठ अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों को कार से राजनिवास के अंदर जाने दिया गया.

Aap party -

दिल्ली पुलिस ने दी सफायी

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का कहना है कि राज निवास में कार्यक्रम के दौरान किसी भी अधिकारी के वाहन को अंदर जाने नहीं दिया गया था, और इस संबंध में किसी भी किस्म का आरोप आधारहीन हैं. दिल्ली पुलिस की सफाई का जवाब देते हुए आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘कृपया एलजी निवास के प्रवेश का सीसीटीवी फुटेज जारी करें, इस देश के लोगों को जानने दें कि किनकी कारें अंदर जाने दी गईं थी और किन्हें पैदल जाने को कहा गया था.’

बागी विधायकों ने ली चुटकी

दूसरी तरफ इस मामले पर आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोल दिया. कपिल ने व्यंगात्मक ट्वीट करते हुए लिखा कि वीवीआईपी कल्चर का विरोध करने वाले आप नेता झूठ मूठ का गुस्सा दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ बड़े गुस्सा हैं कि CM को कुछ मिनट इंतज़ार करना पड़ा, ज़रा पैदल चलना पड़ा, AAP तो VVIP कल्चर के खिलाफ थे, आम आदमी नहीं है ये? माँ का लाडला बिगड़ गया.’