क्या कम सेक्स करने वाली महिलाओं में जल्दी आता है मेनोपॉज?

1824
news
क्या कम सेक्स करने वाली महिलाओं में जल्दी आता है मेनोपॉज?

सेहत के लिए भी इंटिमेट संबंध काफी फायदेमंद होता है। इससे स्ट्रेस कम करने और कैलोरीज बर्न करने में भी मदद मिलती है। महिलाओं को एक और फायदा मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। दरअसल हाल ही में हुए एक रिसर्च सामने आयी है जिसके मुताबिक जो महिलाएं ज्यादा शारीरिक संबंध बनाती हैं उनमें मेनोपॉज होने की संभावना कम हो जाती है।

सप्ताह में एक बार शारीरिक संबंध बनाने वाली महिलाओं में मेनोपॉज की संभावना महीने में एक बार संबंध बनाने वाली औरतों से 28 प्रतिशत कम दर्ज की गई।अध्ययन के मुताबिक जो महिलाएं 35 या इससे अधिक की उम्र में नियमित अंतराल में शारीरिक संबंध नहीं बनाती हैं तो उनमें जल्दी मेनोपॉज की स्थिति आ जाती है।

health

इस अध्ययन से जुड़ी शोधकर्ता मेगन अर्नोट स्टडी का निष्कर्ष बताते हुए कहती हैं कि यदि कोई महिला यौन संबंध नहीं बनाती है और उसे गर्भधारण की स्थिति नहीं मिल रही है तो शरीर अंडोत्सर्ग की प्रक्रिया रोक देता है क्योंकि वो व्यर्थ हो रहे हैं।अध्ययन में शमिल हुई महिलाओं से बीते 6 महीने के दौरान कामोत्तेजना से जुड़े कई दूसरे सवाल भी पूछे गए जिनमें ओरल सेक्स, यौन स्पर्श और मास्टरबेशन के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें : क्‍या सेक्‍स करने की सबसे रोमांचक जगह के बारे में आप जानते हैं ?

health facts

इसमें 64 फीसदी प्रतिभागियों का जवाब था कि वे सप्ताह में कम से कम एक बार यौन क्रिया में भाग लेते हैं। एक निश्चित अवधि के बाद देखा गया है कि तीन हजार महिलाओं में से 1324 (45 प्रतिशत) महिलाओं ने 52 साल की औसत उम्र में नेचुरल मेनोपॉज का अनुभव किया।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. यह खबर इंटरनेट से ली गयी है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.