कार बनाने वाली टाटा मोटर्स को पूरे साल में 28 हजार करोड़ का हुआ घाटा

208

कार बनाने वाली घरेलू कंपनी ‘टाटा मोटर्स’ को पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में 28,724.20 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 9,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का मुनाफा हुआ था। वहीं कंपनी को 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 1,108.66 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

मुख्य रूप से आमदनी घटने तथा ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर के कारोबार से जुड़े कुछ विशेष प्रावधान करने की वजह से उसका मुनाफा घटा है। इस नतीजे के बाद मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमत में गिरावट देखी गई है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टाटा मोटर्स के मुख्य वित्त अधिकारी पी बी बालाजी ने पत्रकारों से कहा, ‘तीसरी तिमाही में घाटे के बाद चौथी तिमाही में हम फिर मुनाफे में आए हैं। पुनरोद्धार 2.0 ने घरेलू कारोबार की दृष्टि से हमारे लिए बेहतर परिणाम दिया है।’  

TATA Motors 1 -

कंपनी ने एक बयान में बताया है कि ‘उसे वित्त वर्ष 2018-19 में 28,724.20 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में 9,091.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 3,04,903.71 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में 2,96,298.23 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,398.93 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में उसे 946.92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।’

बयान में ये भी कहा गया है कि ‘कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 49 प्रतिशत घटकर 1,108.66 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,175.16 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल एकीकृत आय 87,285.64 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2017-18 की चौथी तिमाही में 91,643.44 करोड़ रुपये थी। इस तरह कंपनी की आय 4.75 प्रतिशत घटी।’