TET परीक्षा बनी मजाक

968

टीईटी परीक्षा को नकलविहीन कराने के दावे महोबा में फेल नजर आए है । प्राइवेट की मनमानी और प्रशासन की लापरवाही के चलते न केवल अव्यवस्थाये के साथ धांधली देखने को मिली है।एक परीक्षा केंद्र पर दो ड्राइवर कक्ष पर्यक्षेक की ड्यूटी करते मिले । तो वही स्कूल का प्रिंसिपल स्वकेंद्र में परीक्षा करते देता हुआ पकड़ा गया । डीएम ने इस मामले को घोर लापरवाही मानते हुए जांच के आदेश दिए है एवं कालेज को ब्लैकलिस्टेड कराने की बात कही है लेकिन टीईटी परीक्षा को निष्पक्ष कराने के सारे दावे खोखले नजर आए।

TET 1 exam news4social -

टीईटी परीक्षा को निष्पक्ष कराने को लेकर महोबा का प्रशासन चाहे जितना भी सख्त रहा हो। लेकिन जिले के कई विद्यालयों अव्यवस्थाएं देखने को मिली है । जहाँ शहर के माँ चंद्रिका महाविद्यालय में महिलाओं से विद्यालय प्रबंधन द्वारा मंगलसूत्र उतरवाए गए तो वही शहर के दूसरे विद्यालय साईं इंटर कालेज में स्कूल बस के ड्राइवर ज्ञान सिंह और राजेश नायक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर तैनात पाए गए । जिलाधिकारी ने इनको डीआईओएस को सुपुर्द करते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। साथ ही साईं कालेज के प्रधानाचार्य पर भी कार्यवाही करने के लिए डीआईओएस को निर्देशित किया है और भविष्य में इस इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र न बनाने की बात कही है ।