आर्थिक समीक्षा में देश की GDP के लिए बड़ी खबर

265
आर्थिक सर्वेक्षण
आर्थिक सर्वेक्षण

आर्थिक समीक्षा में देश की GDP के लिए बड़ी खबर ( aarthik samiksha mei desh ki GDP ke liye badi khabar)

लंबे समय से देश की GDP को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच GDP को लेकर आर्थिक समीक्षा में एक बड़ी खबर आ रही है. 2020-2021 के लिए भारत की ग्रोथ रेट 6 से 6.5 फीसदी रहने की संभावना है. यह खबर काफी समय के बाद देश की अर्थव्यवस्था के लिए कुछ सकारात्मकता लेकर आई है. आपको बता दें कि मोदी सरकार ले 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर करने का प्लान बनाया है. कुछ अर्थशास्त्री मानते हैं भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तभी बनने के लिए लगातार 8 फीसदी GDP ग्रोथ रेट की जरुरत है. आर्थिक समीक्षा रिर्पोट के अनुसार भारत की 2020-2021 के लिए ग्रोथ रेट 6 से 6.5 फीसदी रहने की संभावना है. जो सीधे तौर पर लक्ष्य से 1.5 – 2 फीसदी कम है. ग्रोथ रेट का बढ़ना एक अच्छी खबर है. लेकिन अभी भी हम अपने लक्ष्य से पीछे हैं जिसके लिए सरकार को कुछ और जरूरी कदम उठाने चाहिए. उम्मीद करते हैं आने वाले वर्षों में ग्रोथ रेट बढें और भारत जल्दी ही 5 ट्रिलियन डॉलर की बनें.

1dfd -

आर्थिक समीक्षा होती क्या है ?
जिस तरह हम बजट में देखते है कि सरकार यह बताती है कि आने वाले वित्त वर्ष में सरकार किस क्षेत्र में कितना पैसा निवेश करेगी. भविष्य के लिए सरकार का क्या प्लान है. वहीं जब हम बात करते हैं आर्थिक समीक्षा की तो साधारण शब्दों में ये ये सरकार का रिपोर्ट कार्ड होता है. जिसमें पीछले साल का सभी क्षेत्रों में सरकार ने जो काम किया हैं उसका क्या प्रभाव पड़ा. इस से यह समझने में मद्द मिलती है कि सरकार को कौन से क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. अगर सही अर्थ में देखा जाए तो यह बजट से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसे बजट से ठीक एक दिन पहले देश के सामने रखा जाता है.

यह भी पढ़ें: ब्रेक्जिट से ब्रिटेन होगा बाहर, EU सांसदों ने दी विदाई