लॉकडाउन से भी नहीं रुकेगा कोरोना? गोवा, दिल्‍ली, बंगाल में हर तीसरा शख्‍स म‍िल रहा पॉजिटिव

344
लॉकडाउन से भी नहीं रुकेगा कोरोना? गोवा, दिल्‍ली, बंगाल में हर तीसरा शख्‍स म‍िल रहा पॉजिटिव

लॉकडाउन से भी नहीं रुकेगा कोरोना? गोवा, दिल्‍ली, बंगाल में हर तीसरा शख्‍स म‍िल रहा पॉजिटिव

हाइलाइट्स:

  • गोवा में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 40% के पार
  • दिल्‍ली में भी करीब 32% हुआ कोविड का पॉजिटिविटी रेट
  • देश के कम से कम 13 राज्‍यों में 20% से ज्‍यादा संक्रमण दर
  • महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़ के आंकड़ों में कमी आती दिख रही है

नई दिल्‍ली
देश के कम से कम 13 राज्‍यों में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 21% या उससे ज्‍यादा है। इनमें राजधानी दिल्‍ली भी शामिल है जहां 21 अप्रैल से 4 मई के बीच पॉजिटिविटी रेट 31.7% रहा है। इस दौरान गोवा का पॉजिटिविटी रेट करीब 41% रहा जो भारत में सबसे ज्‍यादा है। हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया के पॉजिटिविटी रेट एनालिसिस से पता चलता है कि पर्याप्‍त टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट (ट्रिपल T) की कमी है।

पॉजिटिविटी रेट का इतना ज्‍यादा होना यह दिखाता है कि केसेज अंडर-रिपोर्ट हो रहे हैं और टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। कई राज्‍यों में पाबंदियां लगाई गई हैं, इसके बावजूद केसलोड ज्‍यादा रह सकता है। मार्च में जहां केवल एक राज्‍य का पॉजिटिविटी रेट ही 7% के ऊपर पहुंचा था, वहीं अब कम से कम 20 राज्‍यों में पॉजिटिविटी रेट इससे ज्‍यादा है।

लगभग पूरे देश में एक जैसा हाल
दिल्‍ली में 8 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच पॉजिटिविटी रेट 19% था जो 21 अप्रैल से 4 मई के बीच बढ़कर 32% तक पहुंच गया। गोवा और दिल्‍ली के अलावा पश्चिम बंगाल में भी इस दरम्‍यान पॉजिटिविटी रेट 30% से ज्‍यादा रहा है। पूरे भारत की बात करें तो 21 अप्रैल से 4 मई के बीच कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 21% से अधिक हो गया है जबकि मार्च में यह 3-4% के बीच था।

Corona Curfew Extended in MP: शिवराज का ऐलान, 15 मई तक सख्ती से जनता कर्फ्यू

इन राज्‍यों की स्थिति में थोड़ा सुधार
हालांकि महाराष्‍ट्र में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती दिख रही है। वहां का पॉजिटिविटी रेट 25% (8 अप्रैल से 21 अप्रैल) से घटकर 23% (21 अप्रैल से 4 मई) हो गया है। छत्‍तीसगढ़ के पॉजिटिविटी रेट में भी एक प्रतिशत की कमी आई है मगर यह अब भी 28% है।

कोरोना वायरस से जु़ड़ी लाइव अपडेट्स देखें

देश के नौ राज्‍यों में कोविड का पॉजिटिविटी रेट 10%-20% के बीच है। केवल असम और पूर्वोत्‍तर के कुछ अन्‍य राज्‍यों में संक्रमण की दर 5% या उससे कम है। पिछले एक महीने के भीतर ओडिशा में संक्रमण दर तेजी से बढ़कर दोगुने से भी ज्‍यादा हो गई है।

यह भी पढ़ें: अपने घर पर मेडिकल ऑक्सीजन कैसे बनाएं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link