मशहूर सिंगर SP Balasubrahmanyam की हालत बेहद नाजुक, कोरोना से जंग जारी

366
मशहूर सिंगर SP Balasubrahmanyam की हालत बेहद नाजुक, कोरोना से जंग जारी

कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराये गए लोकप्रिय पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (Life support system) पर रखा गया है. उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने यह जानकारी दी.

बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक
एमजीएम हेल्थकेयर ने कहा कि एसपीबी के रूप में लोकप्रिय बालासुब्रमण्यम को पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो अभी भी ईसीएमओ (एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) और अन्य जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. एमजीएम हेल्थकेयर की सहायक निदेशक (चिकित्सा सेवा) डॉ. अनुराधा भास्करन ने एक बयान में कहा, ‘पिछले 24 घंटों में उनकी स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है. उनकी हालत बेहद नाजुक है.’ उन्होंने कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है.

कोरोना से जंग पर बनाया था गीत
आपको याद दिला दें कि जब देश में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन किया गया था तब एसपी बालासुब्रमण्यम ने कोरोना वायरस पर एक गाना बनाकर लोगों का दिल जीता था. उन्होंने अपने गाने के जरिए सभी के बीच एक जागरूकता अभियान चलाया था.

यह भी पढ़ें :क्या है राष्ट्रीय डिजीटल साक्षरता मिशन?

Source link