पहली बार एक ट्रांसजेंडर महिला लेगी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग

479

मिस यूनिवर्स ,मिस वर्ल्ड जैसे बड़े ”ब्यूटी पीजेंट कांटेस्ट” के लिए दुनिया भर से विश्व की सारी सुन्दर लड़कियां एक जगह इक्कठा होती है |इस साल पहली बार ऐसा हो रहा है जहाँ वैश्विक स्तर पर एक ट्रांसजेंडर महिला एक बड़े ”ब्यूटी पीजेंट कांटेस्ट” में भाग लेने वाली है |

यह भी पढ़े : सलमान , शाहरुख़ और माधुरी के साथ अब बाबा रामदेव भी दिखेंगे मैडम तुसाद में

22 लड़कियों को पछाड़ते हुए मिस स्पेन का ख़िताब किया अपने नाम
स्पेन की एक ट्रांसजेंडर महिला एंजेला पोंस ने मिस स्पेन का ख़िताब जीत कर इतिहास रच दिया है |अपने देश में मिस स्पेन बनने के बाद अब एंजेला मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला बन गयी है|26 वर्षीय एंजला ने मिस स्पेन प्रतियोगिता में 22 लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए पोंस ने ये ख़िताब अपने नाम किया है |

Miss Universe -

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में ट्रांसजेंडर महिलाओं को शामिल होने की नहीं है अनुमति
इस वर्ष फिलीपींस में होने मिस यूनिवर्स वाली प्रतियोगता में पोंस स्पेन का प्रतिनिधित्व कर रहीं है|पोंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा कि स्पेन के नाम को यहाँ रंगों की दुनिया फिलीपिंस में पेश करना मेरा सपना था, जो आज जाके पूरा हुआ है | आपको पता दें कि मिस वर्ल्ड संगठन अभी भी ट्रांसजेंडर कंटेस्टेंट को स्वीकार नहीं करता ,लेकिन एंजला का कहना है कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है मिस वर्ल्ड का ताज ना सही लेकिन रीजनल क्राउन तो उनके सिर सज ही चूका है |

26 साल की एंजला मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा में शामिल होने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला
मिस वर्ल्ड संगठन के विपरीत साल 2012 में मिस यूनिवर्स संगठन ने इस बात की घोषणा की थी वह ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों को भी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर देंगे |26 साल की एंजला का कद 5 फीट 9 इंच है, और इस साल होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में वो स्पेन को रिप्रेजेंट करेंगी |

कनाडा की मॉडल जेना तालाकोव इसके लिए लड़ी थी क़ानूनी लड़ाई
”ब्यूटी पीजेंट कांटेस्ट” में ट्रांसजेंडर महिलाओं की प्रतिभागिता के लिए कनाडा की 29 वर्षीय मॉडल जेना तालाकोव ने कानूनी लड़ाई लड़ी थी |जिसके बाद जाकर ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों को भी इस स्पर्धा में शामिल होने की अनुमति मिली थी|