फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए अपनाएं ये तरीकें

368
tips-of-fast-charging

दरअसल, कई स्मार्टफोन यूज़र्स को यह फोन की बैटरी देरी से चार्ज होने की समस्या रहती है। आमतौर पर बजट फोन्स में बैटरी को ख़त्म होने ज़्यादा वक़्त नहीं लगता। ऐसे में एक सामान्य फोन यूज़र के ज़हन में फोन के तेज़ी से चार्ज करने की उम्मीद रहती है। अगर आप भी अपने फोन को तेज़ी से चार्ज करने के तरीकों से अछूते रहे हैं तो कोई यह कोई बड़ा विषय नहीं है। फोन को तेज़ी से चार्ज करने के लिए इस लेख के माध्यम से बताए गए तरीक़ों को आज़माएं।

fast charging -

1- फोन को लगाएं एयरप्लेन मोड पर- अपने स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने के लिए आपको अपने फोन को एयरप्लेन मोड पर डालना होगा। दरअसल, स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड पर डालकर चार्ज करने से फोन जल्दी चार्ज होता है। इसके लिए आप फोन की सैंटिंग्स में जा सकते हैं और एयरप्लेन मोड को एक्टिव कर सकते हैं।

2- स्वीच ऑफ- फोन को कम वक़्त में चार्ज करने के लिए सबसे कारगर तरीका है ‘फोन को स्वीच ऑफ करना’। फोन को स्वीच ऑफ कर चार्ज करने फोन की बैटरी तेज़ी से चार्ज होने लगती है क्योंकि उस दौरान फोन के भीतर कोई भी ऑन-गोइंग एक्टिविटी नहीं चल रही होती है।

ये भी पढ़ें : अगर, फालतू के कॉल्स से तंग आ गए हैं तो ऐसे करें नंबरों को ब्लॉक