कैसे करे घर बैठे दुनियाभर की सैर? जानें क्या है यह अनोखा तरीका?

1568

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में आतंक मचा रखा है। इसके कहर से बचने के लिए इस वक़्त कई देशों में लॉकडाउन जारी है। इसके चलते पूरी दुनिया में लोगों के घूमने-फिरने पर सख्त मनाही है। घर से बाहर न जाने के सरकार ने सख्त निर्देश जारी किये है। इसके कारण लोग कही घूमने नहीं जा पा रहे है. आपने वेकेशन प्लान्स पोस्टपोन कर रहे है। नई जगहों को एक्सप्लोर करने वालों को और न जाने कितने दिन यूं ही घर में रहना पड़ेगा. इसे देखते हुए अब वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के जरिए लोगों को घर बैठे ही दुनियाभर की सैर कर सकते है।

gettyimages 930500756 wide 89e4b501eeb89f97aa7567f9cc088bd91866a991 s800 c85 -

लेकिन अब लोगो के पास सुनहरा मौका है वो घर बैठे वर्चुअल टूर का आनंद उठा सकते है। पूरी दुनिया में वर्चुअल टूर के जरिए लोगों में घूमने-फिरने के शौक को जिंदा कायम रखने के लिए। 360degreeaccess.com पर लोगों की इसकी सुविधा दी जा रही है की वो घर बैठे वर्चुअल टूर का आनंदहै। उठा सके।

Odaiba statueOfLiberty 56d599785f9b5879cc92e361 -

यहां आप ताजमहल (भारत) से लेकर द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना (चीन), मिस्र के पिरामिड, ग्रैंड कैनियोन (अमेरिका), बंकिंघम पैलेस (इंग्लैंड), मेट्रोपोलिटन ओपेरा हाउस (न्यूयॉर्क) और एफिल टॉवर (पेरिस) जैसी शानदार जगहों को लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :अपने नाम से नया शहर बसा रहा है यह मशहूर सिंगर और रैपर

यह बेशक तोर पर एक बेहतर तरीका हो सकता है , आपको घर बैठे -बैठे कई जगहों का घूमने का मुका न भीड़ की चिक चिक न कोरोना का भय ,जहां कोरोना के कारण वर्क फ्रॉम होम , ऑनलाइन क्लासेज से बच्चों को पढ़ाई करने कि सुविधा वही यह स्टेप बेशक तोर पर काफी अच्छा है।