Ghaziabad Me Corona: महाराष्ट्र से लौटे बुजुर्ग में मिला संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मुहल्ले में शुरू की जांच

62

Ghaziabad Me Corona: महाराष्ट्र से लौटे बुजुर्ग में मिला संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मुहल्ले में शुरू की जांच

हाइलाइट्स

  • गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद मची है हलचल
  • कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिले में हो चुका था कोरोना मामला शून्य
  • बुजुर्ग दंपत्ति को होम आइसोलेट कर कराया जा रहा है संक्रमण का इलाज
  • मरीज के संपर्क में आए लोगों के साथ मुहल्ले के सभी लोगों की हो रही जांच

तेजेश चौहान ,गाजियाबाद
गाजियाबाद के नेहरू नगर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। यहां के बुजुर्ग पति-पत्नी के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमित पाए जाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति महाराष्ट्र से यात्रा कर गाजियाबाद लौटे थे। दोनों की ही तबीयत खराब होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली तो आनन-फानन में पति पत्नी की आरटी पीसीआर जांच की गई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम की निगरानी में उन्हें होम आइसोलेट करते हुए उनका उपचार शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। बुजुर्ग दंपत्ति को उनके घर में ही आइसोलेट किया गया है। वहां उनका उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अभियान के तहत 78 लोगों को चिन्हित किया है, जो बुजुर्ग दंपत्ति के संपर्क में आए थे। उनकी जांच कराई जा रही है। इसके अलावा मुहल्ले के अन्य लोगों में संक्रमण तो नहीं फैला, इसकी जांच के लिए अब सभी की टेस्टिंग कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पांच टीमों को लगाया गया है। कोरोना संक्रमित बुजुर्ग दंपत्ति में अभी तक ओमीक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

महाराष्ट्र से यात्रा कर लौटे थे बुजुर्ग दंपत्ति
गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति महाराष्ट्र की यात्रा पर गए थे। वे दोनों मुंबई से जयपुर होते हुए 29 नवंबर को गाजियाबाद लौटे तो दोनों की ही तबीयत खराब हो गई। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली। इसके बाद दोनों की आरटी पीसीआर जांच कराई गई। शुक्रवार को आरटी पीसीआर की जांच में दोनों ही संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। गाजियाबाद में कोरोना की दूसरी लहर के बाद संक्रमित लोगों की संख्या शून्य हो चुकी थी। अब बुजुर्ग दंपत्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग फिर एलर्ट मोड पर आ गया है।

एलआईयू की टीम भी हुई सतर्क
एलआईयू के सीईओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ओमीक्रॉन को लेकर जहां एक तरफ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह सतर्क है। वहीं, एलआईयू की टीम भी पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि नेहरू नगर में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति महाराष्ट्र की यात्रा से लौटे थे। उनकी तबीयत खराब हुई तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली। तत्काल प्रभाव से उन्हें ट्रैक करते हुए उनकी आरटी पीसीआर जांच की गई, जिसमें दोनों ही संक्रमित पाए गए हैं।

फिलहाल, दोनों को ही होम आइसोलेट करते हुए उपचार शुरू कर दिया गया है। वहीं, नेहरू नगर में कैंप लगाकर पूरे मोहल्ले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीम हर क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की पूरी तरह से निगरानी में जुटी हुई है।

गाजियाबाद में कोरोना के मामले ने बढ़ाई है प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News