गूगल ने लॉन्च किए वायरलेस पिक्सल बड्स

415

गूगल ने अपने फोन पिक्सल के नए वर्जन पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल को लॉन्च करने के बाद अब अपने पहले वायरलेस हेडफोन को लॉन्च किया है | इस वायरलेस हेडफोन का नाम पिक्सल बड्स (Pixel Buds) रखा गया है |

google pixel buds case -

गूगल के इन नए पिक्सल बड्स में काफी नए और आधुनिक फीचर दिए हुए है | इसमें गेस्चर कंट्रोल दिया गया है | जिसमे आप गाना बदलने, फोन उठाने और अपने फोन का वॉल्यूम एडजेस्ट करने के लिए स्वाईप या टच कर सकते है | अगर आप इसके राईट इअरबड को टच करोगे तो बिल्ट इन गूगल असिस्टंट ऐक्टिव हो जाएगा, जिससे कि गूगल मैप, रिमाइंडर सेट या संगीत और मेसेज को ऐक्सेस कर सकते है | ये पिक्सल बड्स एक चार्ज में 5 घंटे चल सकते है |

ये पिक्सल बड्स रखने के लिए एक केस दिया जाएगा | जब आप उस केस में बड्स को रखोगे तब ये केस बड्स को चार्ज भी करेगा | इसमें 620mAH की बैटरी दी हुई है | ये यूएसबी सी टाईप के जरिए चार्ज होता है | इनकी कीमत 10,388 रखी गयी है |

pixel buds 740x493 -