जानिये कहाँ खर्चे मोदी सरकार ने तकरीबन 4343.26 करोड़ रुपये

971

26 मई 2014 को नरेन्द्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी l सत्ता में आने के बाद जहाँ एक तरफ पीएम मोदी द्वारा देश हित के लिए कई बड़े कदम उठाये गए l इनमें नोटबंदी ,स्वच्छ भारत अभियान ,मेक इन इंडिया जैसे कई अहम अभियान शामिल है l वहीँ दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ने जनता के मन की बात जानने के लिए रेडियो पर मन की बात भी शुरुवात की lmodi sarkar 1 news4social -

आमआदमी पार्टी पर कसा था तंज,

अपने हर भाषण ,अपनी हर रैली में पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों के लिए पार्टी और अपनी पीठ थपथपाई है l अगर मोदी ने अपनी पीठ थपथपाई है तो विपक्षी दल की हर गलती पर उंगली भी उठाई है lआपको बता दें कि , जब केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर करोड़ो रूपए विज्ञापनों पर खर्च करने के आरोप लगे थे तो पीएम ने उन पर तंज कसा था lलेकिन इस बार बीजेपी इस कठघरे में खड़ी है l जी हाँ आपको बता दें कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक सरकार ने अपनी छवि को और निखारने में कुल ,4343.26 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। RTI यानी सुचना का अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार , भाजपा ने पार्टी प्रचार और विज्ञापनों पर 4343.26 करोड़ मोटी रकम खर्ची है l

आरटीआई में हुआ खुलासा पार्टी प्रचार और विज्ञापनों पर खर्चे अरबों 

दरअसल , जब मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गगलानी ने केंद्र सरकार के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (बीओसी) से वर्तमान सरकार के कार्यालय संभालने के वक्त से विज्ञापन और प्रचार पर खर्च की गई राशि के विवरण मांगे थेl BOC के वित्तीय सलाहकार तपन सूत्रधार ने जून 2014 से अब तक पार्टी प्रचारों पर खर्च हुई राशि की जानकारी मुहैया कराई गई।विवरण में बताया गया कि सरकार ने प्रिंट मीडिया में प्रचार पर 1732.15 करोड़ (1 जून, 2014 से दिसंबर 2017 तक) और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रचार में 2079.87 करोड़ (1 जून 2014 से 31 मार्च 2018) खर्च किए गए। जबकि आउटडोर प्रचार पर (जून 2014 से जनवरी 2018 तक) 531.24 करोड़ रुपये खर्च किए गए। अनिल गगलानी ने बताया कि साल 2016 में इस बात को लेकर सरकार की चारो तरफ आलोचना हुई जिसके कारण साल 2017 में प्रचार पर खर्च की गयी राशि में कमी आई l

सवालों के घेरे में मोदी सरकार 

आरटीआई द्वारा किया गया ये खुलासा वाकई चौका देना वाला है , और इस रिपोर्ट ने मोदी सरकार को सवालों के घेरे में लाके खड़ा कर दिया है l