गुजरात : सुनते हो, सर्वे में BJP जीत रही है पर सर्वे गलत भी हो सकती है ना

627
गुजरात : सुनते हो, सर्वे में BJP जीत रही है पर सर्वे गलत भी हो सकती है ना

गुजरात चुनाव पर ताजा सर्वे धड़ा-धडा दिखाया जा रहा है, तमाम टीवी चैनलों पर सर्वे गुजरात और हिमाचल में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

IMG 14122017 182958 0 -

हिमाचल में भाजपा की सरकार संभवत: बन भी सकती है लेकिन गुजरात में जिस तरह से एंटी इंकम्बेंसी और गुजरात के युवा नेताओं का भाजपा के विरूद्ध कांग्रेस में शामिल होने से जो माहौल तैयार हुआ था उससे, क्या उससे कोई फर्क नहीं पड़ा, क्या गुजरात की जनता ‘विकास पागल हो गया’ जुमले पर विश्वास नहीं करती है? क्या गुजरात की जनता का मोदी पर विश्वास अटल है?

IMG 14122017 184358 0 -

 

राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव के दौरान जो सॉफ्ट हिंदूत्व का संकेत दिया था, उससे जनता पर कोई असर नहीं पड़ा? बीजेपी के अनुसार राहुल गांधी का मंदिर जाना एक पाखंड को छोड़कर और कुछ भी नहीं। क्या इसी बात पर जनता ने विश्वास किया?

IMG 14122017 184422 0 -

अब जो भी हो लेकिन अभी इस चैनलों के सर्वे पर विश्वास करना जल्दबाजी होगी क्योंकि कई बार इन टीवी चैनलों के सर्वे गलत भी साबित हुए हैं।

IMG 14122017 184557 0 -

तमाम टीवी चैनलों के सर्वे के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस की सीटें-   

 IMG 14122017 184620 0 -

टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 109 और कांग्रेस को 70 सीटें, रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 74 सीटें, सहारा के एग्जिट पोल में बीजेपी को 110 से 120 सीटें और कांग्रेस को 65 से 75 सीटें, टीवी9 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 108 सीटें और कांग्रेस को 74 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। वहीं इंडिया टूडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को बीजेपी को 99-113 सीटें और कांग्रेस को 68-82 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।