Haryana Budget 2020:मनोहर लाल खट्टर द्वारा पेश tab budget के मुख्य हिस्से

672
CM khattar
CM khattar

आज Haryana budget 2020 मनोहर लाल खट्टर द्वारा पेश किया गया. पहले इस बजट की कुछ खास बातें जान लेते हैं. मनोहर लाल खट्टर बजट पेश करने वाले हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस बार बजट पेश करते हुए टैब लेकर आए, इसका कारण डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना बताया जा रहा है. पहले अटैची लेकर जाते थे मुख्यमंत्री या वित्तमंत्री.पहली बार सभी के सभी 90 विधायक को भी टैब दिए गए हैं, वे भी बजट को टैब पर ही देख रहे हैं. इस बार 1,42,343.78 करोड़ का बजट पेश किया गया.

imgpsh fullsize anim 5 19 -


. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ सभी किसानों को समय पर मिल सके इसके लिए प्रत्येक खंड कार्यालय में बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपलब्ध रहेंगे.
. जींद, झज्जर, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद के जल भराव के क्षेत्रों में 2500 एकड़ में मत्स्य पालन के अंतर्गत लाया जाएगा।
. हरियाणा में आठवीं की परीक्षा बोर्ड द्वारा ली जाएगीं.
. बच्चों को हर रोज स्कूल के भोजन में दोपहर को दूध मिलेगा.
. जो किसान खेतों में बिजली प्रयोग करते हैं उनको 7.50 की जगह अब 4.75 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी.
. भारत से बाहर के विश्वविद्यालयों तथा विदेश में रोजगार के अवसरों से अवगत कराने के लिए महाविद्यालयों में एक नई महत्वाकांक्षी योजना पासपोर्ट सहायता के लिए शुरू की गई है, जिसके तहत अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों के पासपोर्ट निःशुल्क बनाए जाएंगे.
. हरियाणा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय व पांच एकड़ से कम जमीन वालों को आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Scheme) का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Delhi Riots News: दिल्ली दंगे में मरने वालों के नाम


. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि अलंट्रासाउंड हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होगें , जबकि वेंटीलेटर राज्य हर जिला स्तर पर होगा.
. अंग्रेजी माध्यम के 1 हजार प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.