क्या चीन की सेना गलवान घाटी से 2 किलोमीटर पीछे हट गयी है?

378
news
क्या चीन की सेना गलवान घाटी से 2 किलोमीटर पीछे हट गयी है?

चीनी सैनिक अपने टेंट को हटाकर पीछे की तरफ ले जा रहे हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. मानसून की शुरुआत के साथ ही गलवान नदी में पानी का तेज बहाव भी इसकी एक प्रमुख वजह हो सकती है। सूत्रों ने बताया है कि चीनी सेना पीएलए के जवान पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 से पीछे हट गए हैं. यहीं पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी. सूत्रों के मुताबिक चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी गलवान में एलएसी से एक किलोमीटर तक पीछे चली गयी है. माना जा रहा है कि शांति स्थापना की प्रक्रिया के तहत यह फैसला हुआ है.

सूत्रों ने बताया है कि भारतीय सेना भी एलएसी से थोड़ा पीछे हटी है. चीनी सैनिकों की इस स्थिति को लेकर भारतीय सेना की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. भारत और चीन की सेना के बड़े अधिकारियों के बीच लगातार सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर मंथन चल रहा था, ऐसे में यह इस प्रक्रिया का पहला पड़ाव माना जा रहा है.

china non fiii -

गलवान घाटी के पास अब बफर जोन बनाया गया है ताकि किसी तरह की हिंसक झड़प की घटना फिर ना हो पाए. चीनी सेना ने अपने टेंट, गाड़ी और सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है. कॉर्प्स कमांडर लेवल की बातचीत में यह तय हुआ था. आर्मी के सूत्रों के अनुसार, चीनी सेना के जवान करीब एक किमी. पीछे गए हैं जो भारतीय हिस्से से देखा जा सकता है.

china non -

यह भी पढ़ें :क्या कोरोना वायरस अब कमजोर पड़ गया है?

गलवान घाटी में काफी पीछे तक चीन ने अपना साजो सामान रखा हुआ है. इसके बाद दोनों सेनाओं में आगे की बात भी हो सकती है.जून के पहले हफ्ते में भारत-चीन के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जहां सैन्य लेवल पर बात हुई थी. इसके बाद 15 जून को इसी दौरान गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन को भी बड़ा नुकसान हुआ, लेकिन उसने इसे नहीं माना है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.