भारतीय रेल हादसों का इतिहास, अबतक इतने हादसों में इतने लोगों की हो चुकी है मौत

442
Indian-Railway
Indian-Railway

हिन्दुस्तान में भारतीय रेल के साथ होने वाले हादसों का लंबा-चौड़ा इतिहास रहा है। पटरियों और समन्वय के अभाव के कारण अक्सर हमें रेल दुर्घटनाओं की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती है। मगर यहां रेलवे व्यवस्था की अनियमितता और अनदेखी व कई बार कुदरत के कहर से होने वाले हादसों के बारे में जानना जरूरी है। ऐसे कई बड़े ट्रेन हादसे हो चुके हैं, जिन्होंने हर किसी को झकझोर कर रखा दिया है। इन्हीं हादसों पर एक नजर डालते हैं।

1 बिहार- प्रदेश में 6 जून 1981 को एक ट्रेन तूफान के कारण नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 800 के करीब लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं 1 हजार से ज्यादा यात्री इसमें घायल हो गए।

2 छत्तीसगढ़- 23 फरवरी 1985 यहां राजनांदगांव में पेसेंजर ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। इस घटना में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और अनेकों यात्री घायल हो गए।

3 बिहार- 16 अप्रैल 1990 को पटना के पास रेल में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे की चपेट में आकर 70 मासूम जानें चली गईं और कइयों घायल होना पड़ा।

4- राजस्थान- तारीख थी 21 दिसंबर 1993। राजस्थान में कोटा-बीना एक्सप्रेस मालगाड़ी के साथ हादसा हो गया। इसमें 71 लोगों की मौत हो गई। जबकि अनेकों लोग घायल हो गए।

5-उत्तर प्रदेश- 20 अगस्त 1995 को यूपी के फिरोजाबाद में नई दिल्ली जा रही पुरूषोत्तम एक्सप्रेस की टक्कर कालिंदी एक्सप्रेस से हो गई। ट्रेन की भिड़ंत से हुए हादसे में 250 यात्रियों को अपनी जिन्दगी से हाथ धोना पड़ा। इसके अलावा 250 के ज्यादा लोग घायल होकर जूझते रहे।

6 केरल – 18 अप्रैल 1996 को केरल में एक गलत तरीके से करती बस ‘एर्नाकुलम एक्सप्रेस’ से जा टकराई। इस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गई। 50 लोग घायल भी हो गए।

Indian Railway 1 -

7 छत्तीसगढ़- 14 सितंबर 1997 को बिलासपुर में अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस एक नदी में जा गिरी। इसमें 81 लोग मारे गए। 100 से ज्यादा घायल भी हो गए।

8 पंजाब- प्रदेश के खन्ना में 26 नवंबर 1998 को सियालदाह एक्सप्रेस से फ्रंटियर मेल की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में 108 की मौत हो गई और 120 घायल हो गए।

9 पश्चिम बंगाल- 3 अगस्त 1999 दिल्ली आ रही ब्रह्मपुत्र मेल, गैसल में अवध-असम एक्सप्रेस से टकराई जिसमें 285 लोगों की मौत और 312 घायल लोग घायल हो गए।

10- 2 दिसंबर 2000 कोलकाता से अमृतसर जा रही हावड़ा मेल दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसमें  44 की मौत हो गई और 140 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : दुनियाभर में सिर्फ 112 लोग ही करते हैं ये काम, जानिए क्या करना होता है