मंहगा हुआ मेट्रो का सफर!

342
मेट्रो का किराया
मेट्रो का किराया

जी हाँ, अगर आप दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करते है, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में किराया बढ़ गया है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने की वजह से आम आदमी का जेब ढीली हो गई है। आइये आपको बताते है कि आखिर कितना बढ़ गया है आपका किराया?

आपको बता दें कि साल के शुरू में भी किराया बढ़ाया गया था, जिससे बाद से ही लोगों पर मंहगाई की मार पड़ने लगी। दिल्ली वालों पर मंहगाई की मार दूसरी बार पड़ रही है।

cvd -

आज से इतना लगेगा किराया…..

2 किलोमीटर- 10 रुपये

2-5 किलोमीटर- 20 रुपये

5-12 किलोमीटर-30 रुपये

12-21 किलोमीटर-40 रुपये

21-32 किलोमीटर-50 रुपये

31 किलोमीटर से ज्यादा- अधिकतम 60 रुपये

दुगुना हो गया किराया…..

आपको बता दें कि मेट्रो का किराया बढ़ने की वजह से एक साल में किराया लगभग दुगुना हो गया है। बढ़े हुए किराया से उन लोगों को फर्क पढ़ेगा जिनकी आमदनी 10 हजार से 20 हजार के बीच में होगी।

बहरहाल, दिल्ली वालों के मंहगे दिन अब आ गये है। मंहगाई की मार अभी कितनी पड़ेगी दिल्ली वालों पर ये तो खैर वक्त ही बताएगा।