दिल्ली पुलिस की ट्रेनिंग कैसे होती है

3223
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

देश की बाहरी सुरक्षा सेना करती है तथा आंतरिक सुरक्षा पुलिस बल करता है. हर युवा का सपना होता है कि वो देश की सुरक्षा में सहयोग करे. जिसके लिए वो सेना और पुलिस में भर्ती होते हैं. वहां पर सबसे पहले उनकी ट्रेनिंग होती है. जो जाँब का सबसे यादगार समय भी होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली पुलिस को ज्वाइन करने वाले युवाओं की ट्रेनिंग कैसे होती है.

download 7 -
दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस की ट्रेनिंग के लिए जब युवा जाते हैं, तो ट्रेनिंग के लिए TIME TABLE बना होता है. जिसके हिसाब से उनको अपनी ट्रेनिंग को पूरा करना होता है. ट्रेनिंग में ड्रिल , Exercise and Running ,  हथियार चलाना , फाइलों का काम तथा इसके अलावा विभाग से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है. दिल्ली पुलिस में सिपाही की ट्रेनिंग का समय लगभग 11 महिने का होता है. जिसमें उनको ड्युटी के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाता है.

images 1 -
दिल्ली पुलिस

ट्रेनिंग के समय सुबह उठते ही  Exercise and Running कराई जाती है. जिसके बाद Breakfast होता है. उसके बाद ड्रिल होती है. जिसके बाद लंच होता है तथा कुछ समय का आराम मिलता है. उसके बाद विभाग से संबंधित जानकारी तथा फाइल संबंधित काम सिखाया जाता है. जिसके बाद Dinner का समय होता है. Dinner करने के बाद Roll Call होता है. जिसमें अगले दिन क्या क्या होगा उन सबकी जानकारी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में लोकल ट्रेन सेवा कब शुरू हो रही है?

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस में शपथ ली जाती है तथा पासिंग आऊट परेड़ होती है. जिसके बाद जिसकी जिस क्षेत्र में ड्यूटी आती है, उसको वहां भेज दिया जाता है. ट्रेनिंग दिल्ली पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिसके बाद ही आप विभाग में काम करने का तरीका अच्छे से समझ पाते हैं कि कैसे हथियार चलाना है, कैसे फाइलों का काम करना है.