हरियाणा में कितने B.Ed कॉलेज हैं उनका नाम और पता ?

3233
हरियाणा में कितने B.Ed कॉलेज हैं उनका नाम और पता How many B.Ed colleges are there in Haryana their name and address
हरियाणा में कितने B.Ed कॉलेज हैं उनका नाम और पता How many B.Ed colleges are there in Haryana their name and address

हरियाणा में कितने B.Ed कॉलेज हैं उनका नाम और पता ? ( How many B.Ed colleges are there in Haryana, their name and address ? )

काफी बच्चों का सपना होता है कि वो देश के भविष्य में अपना योगदान दें. अध्यापक बनकर देश की भावी पीढ़ी को तैयार करना यह एक गर्व की भी बात होती है. इसी कारण युवाओं का रूझान B.ed की तरफ होता जा रहा है. इसका कारण यह है कि यदि आप स्कूल में 6 कक्षा से ऊपर के अध्यापक बनना चाहते हैं, तो आपके लिए B.ed करना जरूरी होता है. लेकिन B.ed  करने से पहले यह जानना जरूरी हो जाता है कि B.ed के कॉलेज कहां है. इसी कारण लोगों के मन में सवाल आता है कि हरियाणा में B.ed कॉलेज कितने हैं तथा इनका पता क्या है. अगर आपके मन में भी यहीं सवाल है, तो इस पोस्ट में आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.

images 1 4 -
B.ed कॉलेज

हरियाणा में कितने B.ed कॉलेज हैं –

अगर हरियाणा में सरकारी और प्राईवेट B.ed कॉलेज की बात करें, तो इनकी संख्या लगभग 500 के करीब है. हालांकि कुछ ऐसे भी इंस्टीट्यूट हो सकते हैं, जो दूसरे इंस्टीट्यूट की मान्यता के आधार पर पढाते हों. लेकिन हमारे द्वारा दी गई जानकारी National Council for Teacher Education  की साइट से ली गई है. NRC Recognized Institutions (HARYANA) लगभग 500 के करीब हैं, जो B.ed कराते हैं.

images 9 -
B.Ed

इसके अलावा अगर आप जानना चाहते हैं कि ये कौन कौन से कॉलेज है तथा इसका पता क्या है. इसके लिएं ( यहां Click करें ) . इसके बाद आपके सामने National Council for Teacher Education   की साइट Open होगी. जिसमें Course Select का विकल्प दिखाई देगा. जिसमें B.ed लिखने पर आपके सामने हरियाणा के सभी  B.ed कॉलेज की लिस्ट Open हो जाएगी. जिसमें आप उस B.ed कॉलेज के पते के साथ उसके Approval का लेटर भी देख सके हैं. इसके साथ ही यहां पर इन B.ed कॉलेज की लिस्ट अपडेट भी होती रहती है.

यह भी पढ़ें: क्या UPSC CSE फॉर्म भरने के लिए degree Certificate लगता है ?

B.ed कॉलेज के नाम और पता –

इस पोस्ट में सभी B.ed कॉलेज के नाम और पता बता पाना तो संभव नहीं है. उसके लिए आप इसी पोस्ट में ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर सारी जानकारी चेक कर सकते हैं.  इसके अलावा अगर MDU के अंतर्गत आने वाले B.ed कॉलेज की बात करें, तो इस लिंग ( Maharshi Dayanand University, Rohtak (mdurohtak.ac.in) ) पर चेक कर सकते हैं. कुछ B.ed कॉलेज की बात करें, तो Kirori Mal College of Education ( VPO- Khewra, Tehsil- & District- Sonepat, Sonepat-131001, Haryana ) , Kissan College of Education, ( Bharan Road, Meham-Bharan-Madina Road, Rohtak Haryana ) , Krishna Adarsh College of Education, ( Village Bhotwas, PP-Jatsuna, Distt. Rewari – 123 401 ) , Kurukshetra of College of Education, ( VPO- Dhurala- Govind Majra Road, Dhurala, Kurukshetra, Distt- Kurukshetra, Haryana ) इत्यादी.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.