जानिए हफ्ते में कितनी बार बनाए अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध

45223

सेक्स करने के एक नहीं बल्कि कई फायदे होते है. ऐसा माना जाता है कि हेल्थ के लिहाज से भी सेक्स बहुत फायदेमंद है. रेगुलर सेक्स करने से कई प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है. वहीं स्टडी के मानें तो इससे प्रोस्टेट कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क से भी बचा जा सकता है. इससे डिप्रेशन जैसे खतरे से भी बचा जा सकता है.

how many times sex is good 1 news4social -

क्या कहती है स्टडी

आरकाइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर में छपी एक स्टडी के अनुसार, बीते दशक के मुकाबले अमेरिका के लोगों में शारीरिक संबंध बनाने में कम दिलचस्पी पाई गई है. बता दें कि साल 2010 से 2014 तक अमेरिका के लोगों ने 2000 से 2004 के मुकाबले नौ गुना कम सेक्स किया है.

how many times sex is good 4 news4social -

यह भी पढ़ें: जिम करने से पूर्व शारीरिक संबंध बनाना क्या सही होता है, जानिए इस खबर में

शादीशुदा लोगों में दर्ज हुई कमी

सेक्स में सबसे ज्यादा कमी शादीशुदा कपल में पाई गई है. उनमें हर साल यह 16 बार कम होती गई.

how many times sex is good 6 news4social -

क्या है वजह

इसकी मुख्य कारण है कि काम को अधिक समय देना और रोजाना की जिम्मेदारियों को संभालना जैसे इत्यादि. ये ही नहीं इंटरनेट पर मौजूद मनोरंजन के साधनों के चलते खाली वक्त न मिल पाने की वजह भी है.

how many times sex is good 5 news4social -

क्या है सेक्स का एवरेज

इसका मुख्यत मतलब यह नहीं है कि हम ऐसे युग में रहा रहें है जिसमें सेक्स नहीं होता है. क्योंकि औसतन एक अडल्ट साल में 54 बार सेक्स के मजा लेता है. इसका मतलब है हफ्ते में एक बार से थोड़ा ज्यादा. वहीं जो कपल शादीशुदा होते है उनमें 51 बार सेक्स करते हैं.

how many times sex is good 2 news4social -

यह भी पढ़ें: अधिकतर महिलाएं सेक्स के इन पोजिशन्स को बिलकुल नहीं करती है एन्जॉय

how many times sex is good 3 news4social -