खबरदार : रोकिये आधार का गलत इस्तेमाल, ऐसे जानें कहां हो रहा आपके आधार का इस्तेमाल

402
खबरदार : रोकिये आधार का गलत इस्तेमाल, ऐसे जानें कहां हो रहा आपके आधार का इस्तेमाल

आधार की मान्यता आजकल इतनी बढ़ गई है कि कोई भी सरकारी काम बिना आधार के नहीं होता। यहां तक कि बहुत सारे निजी कामों के लिए आपको प्राइवेट संस्थानों को या छोटे-मोटे दुकान वालों को भी आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, कहीं कोई इसका गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है? अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता रहे हैं वो तरीका जिससे आप आसानी से जान पाएंगे कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है।

Aadhar card 1 -

इससे आप ये भी पता लगा पाएंगे कि‍ कोई आपके आधार नंबर का गलत इस्‍तेमाल तो नहीं कर रहा। यूनीक आइडेंटि‍फि‍केशन अथॉरि‍टी ऑफ इंडि‍या (UIDAI) ने इसे चेक करने की सुवि‍धा दी है। यह अथॉरि‍टी आपके आधार को मैनेज करती है। अगर आपको अपने आधार के इस्‍तेमाल की पड़ताल करनी हो तो इस तरह से कर सकते हैं…

  • 1 आधार ऑथेंटि‍केशन हि‍स्‍ट्री पेज पर जाएं इसका लिंक है –https://resident.uidai.gov.in

IMG 14122017 173040 0 -

  • यहां आधार सर्वि‍सेज के नीचे आपको Aadhaar Authentication History लि‍खा दि‍खेगा। इसपर क्‍लि‍क करें।

IMG 14122017 173057 0 -

  • यहां अपना आधार नंबर और तस्‍वीर में दि‍या हुआ सि‍क्‍योरि‍टी कोड डालें।

IMG 14122017 173123 0 -

  • ओटीपी जनरेट करने के लि‍ए क्‍लि‍क करें।
  • आपके रजि‍स्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी को भरें और सबमि‍ट कर दें। ओटीपी भरने से पहले आपको आपको वो समय सीमा भी चुननी होगी, जि‍सके डि‍टेल आपको चाहि‍ए।

IMG 14122017 173137 0 -

  • इसके बाद आपको तारीख और समय के हि‍साब से पूरी डि‍टेल मि‍ल जाएगी कि‍ आपके आधार को कहां कहां यूज कि‍या गया है। यानी कि‍तनी बार आपके आधार को वैरि‍फाई करने के लि‍ए अथॉरि‍टी के पास रि‍क्‍वेस्‍ट आई है।
  • अगर आपको कुछ गड़बड़ दि‍खती है तो आपको इसकी शि‍कायत कर सकते हैं। आप अपनी आधार जानकारी को ऑनलाइन लॉक भी कर सकते हैं।