सवाल 69- व्हाट्सएप्प में बिना स्क्रीनशॉट लिए मैसेज को कैसे सेव करें?

424
http://news4social.com/?p=51431

डिजिटल की इस आधुनिक दुनिया में सभी सोशल मीडिया का उपयोग करते है। व्हाट्सएप्प इस मामलें में नंबर 1 है। जो भी स्मार्टफोन चलाता है उसके फ़ोन में व्हाट्सएप्प का होना लाजिमी है। व्हाट्सएप्प भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इंस्टेंट मैसेज के लिए उपयोग में लाया जाता है।

उन सभी मैसेज को जो आप एक दूसरे को अपने निजी चैट में करते हैं उसे आप बिना स्क्रीनशॉट लिए सेव कर सकते हैं। आइये जानते है उसके लिए क्या हैं तरीके:

  • व्हाट्सएप्प को ओपन करें।
  • उस चैट पर जाएं जहां आप मैसेज को सेव करना चाहते हैं।
  • उस मैसेज को टैप करें और होल्ड करें जिसे आप स्टार करना चाहते हैं।
  • स्क्रीन पर दिखाई देने वाले स्टार आइकन पर टैप करें
Whatsapp1 -

एंड्रॉइड फोन पर आपके द्वारा सेव किये गए मैसेज की सूची देखें-

  • व्हाट्सएप खोलें
  • More विकल्प टैप करें
  • Starred messages पर टैप

यह भी पढ़ें: सवाल-28; क्या है अटल पेंशन योजना? 18 साल के लोग भी कैसे ले सकते हैं हिस्सा?

इस तरह से आप मैसेज को बिना स्क्रीनशॉट लिए सेव कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका व्हाट्सएप्प अपडेटेड होना चाहिए।

उम्मीद करता हूँ कि हमारे द्वारा दिया गया जवाब आपको पसंद आया होगा | आप लोग ऐसे ही हमसे सवाल पूछते रहिए हम उनका जवाब खोज कर आप को देते रहेंगे। आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे अपने सवाल पूछ सकते है | सवाल पुछने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।