IAS Interview Question: भारत और चीन के बॉर्डर पर मुर्गी ने दिया अंडा, तो वो अंडा किसका होगा?

1254
IAS Interview Question: भारत और चीन के बॉर्डर पर मुर्गी ने दिया अंडा, तो वो अंडा किसका होगा?

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Civil Service) में चयन होना छात्रों के लिए किसी सपने के साकार होने जैसा होता है. IAS Exam देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में एक है. जिसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कुछ लोग लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. तैयारी करने वाले मानते हैं कि इंटरव्यू (IAS Interview) पास करना युधिष्ठिर की तरह यक्ष प्रश्नों के उत्तर देने जैसा मुश्किल होता है.

इंटरव्यू क्रैक करना यानी जग जीतना

सिविल सेवा के साक्षात्कार में पास होने का कोई शॉर्टकट नहीं हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंटरव्यू की तैयारी भी काफी अच्छे तरीके से करनी चाहिए. UPSC की शुरूआती परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में जुटते हैं. जिसमें कामयाबी के बाद ही इंटरव्यू का मौका मिलता है.

IQ लेवल पर दिया जाता है खास ध्यान 

इसलिए आइए आपको कुछ ऐसे ट्रिकी सवाल और उनके जवाब बताते हैं जो अक्सर प्रतिभागी के सामान्य ज्ञान का स्तर जानने के लिए भी पूछे जाते हैं. ज्ञान के अलावा दिमागी जांच भी यहां पूरी तसल्ली के साथ की जाती है. UPSC की तैयारी करने वालो लोग भी अक्सर मामूली से दिखने वाले सवाल का जवाब नहीं दे पाते.

सवाल 1. वो एसी कौन सी चीज है जो पुरुषों की बढ़ती है लेकिन महिलाओं की नहीं बढ़ती?

उत्तर-  दाढ़ी और मूंछ

सवाल 2.  404 Error क्या है? इसे 404 ही क्यों लिखते हैं?

उत्तर- क्योंकि वेब पेज (Web page) न खोज पाने पर सभी सर्च इंजन (Search engine) में एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है.

सवाल 3. हवाई जहाज में सफर के दौरान अगर कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसकी नागरिकता क्या होगी?

उत्तर- भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं तो बच्चा भी भारतीय होगा भले उसका जन्म भारत से बाहर हुआ हो.

सवाल 4. मनुष्य के शरीर का वो ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीनें में बदलता रहता है?

उत्तर- दिमाग

सवाल 5. मुर्गी ने भारत और चीन के बॉर्डर पर अंडा दे दिया तो वो अंडा किसका होगा?

उत्तर- मुर्गी का

ये भी पढ़ें- भृगु ऋषि ने विष्णु भगवान को लात क्यों मारी थी

सवाल 6. क्या जानवरों को भी गुदगुदी होती है?

जवाब – हां, गुदगुदी का एहसास स्तनधारी जीवों को ही होता है. रिसर्च में ये भी पाया गया कि गुदगुदी का एहसास छिपकली जैसे रेंगने वाले जीवों को भी होता है.

सवाल 7- मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?

जवाब- मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता. वो तिनके जैसी पतली जीभ से खाने को चूस लेती है.

सवाल 8- बादशाह अकबर नमाज पढ़ने के लिए जामा मस्जिद में पूर्व दिशा के दरवाजे से जाते थे, तो निकलते किस दरवाजे से थे?

जवाब- अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं.

सवाल 9- आप नाश्ते में कभी क्या नहीं खा सकते?

जवाब- डिनर यानी रात का खाना

सवाल 10- दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुए लेकिन उनका जन्म दिन जून में आता है, कैसे?

जवाब- मई अमेरिका का एक शहर है.

इन बातों पर भी विशेष ध्यान दें

जब भी आप इंटरव्यू देने जाएं तो बॉडी लैंग्वेज को सहज रखें. आई कॉन्टैक्ट ठीक से होना चाहिए. आपके कपड़े ऐसे हों जिससे अधिकारी जैसा लुक आए. इंटरव्यू रूम में दाखिल होने के बाद सभी मेंबर्स को अच्छे से ग्रीट करें. अपने आत्म विश्वास को कभी कम न होने दें. अगर आप इन बातों पर भी ध्यान देंगे तो आपके सेलेक्शन के चांस बढ़ जाएंगे.

Source link