ICC Women’s T20 World Cup 2020 इंडिया की हार के साथ ,शेफाली वर्मा को हुआ ये नुकसान

466
Shefali Verma
Shefali Verma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार T20 World Cup जीतने से सिर्फ एक कदम दूर थी . लेकिन दुर्भाग्य से शायद भारत का इस कप के लिए इंतजार और लंबा हो गया. इस World Cup में भारत की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा ने अपनी अलग पहचान बनाई तथा इसके साथ ही वो दुनिया की नंबर एक टी20 रैंकिंग हासिल करने में कामयाब हुई. फाईल मैच में वो मात्र 3 बाँल में 2 रन बनाकर आउट हो गई. इसका नुकसान ये हुआ कि उसकी नंबर एक टी20 रैंकिंग चली भी चली गई. फाइनल मैच में फ्लॉप होने के बाद शेफाली को रैंकिंग में दो पायदान का नुकसान हुआ है.आईसीसी की ताजा जारी टी20 महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी नंबर एक पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही स्मृति मंधाना सातवें नंबर पर खिसक गई हैं.

Shefali Verma


16 साल की भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने नंबर एक की रैंकिंग हासिल की थी और महज 7 दिन में उन्होंने अपना यह स्थान गंवा दिया. इसके लिए उनको 2 पायदान का नुकसान हुआ.

यह भी पढ़ें: जानिए किस चैनल पर होगा IND vs SA मैच का लाइव प्रशारण

वर्तमान आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग इस प्रकार है-

  1. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया) 762 अंक , 2. सूजी बेट्स (ऑस्ट्रेलिया) 750 अंक , 3. शेफाली वर्मा (भारत) 744 अंक , 4. सोफी डिवाइन (ऑस्ट्रेलिया) 742 अंक , 5. एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) 714 अंक

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.