अगर आप भी सफ़ेद बालों से परेशान है, तो अपनाईये ये प्राकृतिक तरीका

365

वो ज़माना भी क्या ज़माना था !वो गाने भी क्या गाने थे !वो फ़िल्में भी क्या फ़िल्में थी !वो लोग भी क्या लोग थे ! आपने अपने माता -पिता या दादा-दादी से ये बहुत बार सुना होगा कि हमारा ज़माना भी क्या ज़माना था ,वहां सब कुछ प्राकृतिक होता था| जब लोगों की त्वचा बहुत खुबसूरत होती थी, जब बाल घने और लम्बे हुआ  करते थे| जब दुनिया खुबसूरत,स्वच्छ और साफ़ हुआ करती थी |

यह भी पढ़े : इस योग को रोजाना 25 मिनट करने से आप का दिमाग होगा दुरुस्त और एनर्जी लेवल होगी हाई

बालों पर पड़ रहा है लाइफ स्टाइल का असर
लेकिन, आज का ज़माना बदलता जा रहा है ,ज़माने के साथ -साथ बदल रहा है वातावरण और बढ़ रहा है प्रदुषण|पहले लड़कियों के बाल लम्बे और काले हुआ करते थे और आज जवानी आते -आते लोगों के बाल सफ़ेद हो जाते है |जिसका कारण प्रदुषण है |वहीँ कहीं गलत रहन -सहन और खान -पान ,गलत लाइफ स्टाइल भी आपकी त्वचा और बालों को प्रभावित करती है |

Home remedies -

चायपत्ती के इस्तेमाल से पाए काले, घने और लम्बे बाल
लेकिन अब बालों की सफेदी को प्राकृतिक तौर पर काला भी कर सकते है |बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए आपको जिस चीज़ की ज़रूरत पड़ती है वो हम सबके घरों में बहुत आसानी से मिलती है |और वो जादू की चीज़ है आपके घर में पायी जाने वाली चाय की पत्ती |जी हाँ ,दरअसल चायपत्ती में टैनिक अम्ल पाया जाता है जो आपके बालों को चुटकियों में घना और काला बना देगा |

चायपत्ती के है बड़े -बड़े गुण
आपको बस एक छोटी सी चीज़ करनी है, आपको 6 चम्मच चायपत्ती को 30 मिनट तक पकाना है ,इसके बाद आप इसको छान लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें |जब ये ठंडा हो जाये फिर इसे अपने बालों पे लगायें|आप चाहें तो इसमें कॉफ़ी भी मिला सकते है |आपको बता दें कि चायपत्ती के और बहुत भी फ़ायदे है जैसे : ये हेयरफॉल कम करता है |इससे बाल मुलायम होते है और रूखे बालों में भी चमक आती है |