Thailand girl death case: टूरिस्ट वीजा पर थाइलैंड से लखनऊ आई तो कैसे कर रही थी नौकरी?

497
Thailand girl death case: टूरिस्ट वीजा पर थाइलैंड से लखनऊ आई तो कैसे कर रही थी नौकरी?

Thailand girl death case: टूरिस्ट वीजा पर थाइलैंड से लखनऊ आई तो कैसे कर रही थी नौकरी?

हाइलाइट्स:

  • लखनऊ में थाइलैंड की एक युवती की कोरोना से हुई मौत
  • बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे पर लगा था आरोप
  • जांच में सामने आया कि स्पा में नौकरी करती थी थाइलैंड की युवती

लखनऊ
थाईलैंड से लखनऊ में आई महिला की लोहिया अस्पताल में कोरोना से मौत के मामले में जांच कर रही पुलिस टीम के सामने कई महत्वपूर्ण तथ्य आए हैं। पुलिस को पता चला है कि थाई महिला टूरिस्ट वीजा पर थी। पुलिस उसके वीजा के संबंध में डिटेल खंगाल रही है। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक थाई महिला विभूतिखंड इलाके में मौजूद ओ-2 थाई स्पा में थेरेपिस्ट के रूप में काम करती थी। वह ऑथराइज्ड थेरेपिस्ट थी।

डीसीपी का कहना है कि अब तक की जांच में थाई युवती के पास सभी आवश्यक दस्तावेज मिले हैं। पुलिस इस मामले में अभी कई लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस कई सीसीटीवी कैमरे, रजिस्टर और कॉल डिटेल खंगाल रही है। आपको बता दें कि इस मामले में बीजेपी सांसद संजय सेठ के बेटे का नाम आया था। कहा था कि उसने सात लाख रुपये में कॉलगर्ल बुलाई थी।

टूरिस्ट वीजा पर नहीं कर सकते नौकरी
थाई महिला के वीजा पर लिखा हुआ है कि ‘इम्प्लॉइमेंट प्रोहिबिटेड’। ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर थाई महिला इस स्थिति में ओ-2 थाई स्पा में नौकरी कैसे कर रही थी। क्योंकि जानकारों का कहना है कि टूरिस्ट वीजा सिर्फ घूमने-फिरने के लिए जारी किया जाता है। इस वीजा को लेकर किसी देश में जाते हैं तो आप किसी तरह की बिजनेस ऐक्टिविटी या नौकरी नहीं कर सकते हैं।

थाइलैंड की युवती की लखनऊ में मौत, संजय सेठ का बेटा गुनहगार या साजिश का शिकार?

हर बार टूरिस्ट वीजा पर आई लखनऊ
यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि क्या थाई महिला के टूरिस्ट वीजा को नौकरी के लिए बदलवाया गया था कि नहीं। यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि जितनी बार युवती भारत आई क्या वह टूरिस्ट वीजा पर ही थी। उसने हर बार क्या टूरिस्ट वीजा पर ही काम किया। पुलिस इस संबंध में जांच कर रह हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राकेश से पूछताछ करने पर इस संबंध में स्थितियां साफ हो सकेगी।

नॉर्थ ईस्ट की युवतियां भी काम करती हैं स्पा में
डीसीपी पूर्वी के मुताबिक जांच में सामने आया है कि ओ-2 थाई स्पा का मैनेजर सलमान है। स्पा का मालिक राकेश शर्मा है। पुलिस ने कई चरणों में स्पा के मैनेजर सलमान से पूछताछ की है। उसी से पुलिस को पता चला कि राकेश शर्मा स्पा का मालिक है। पुलिस ने राकेश को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिल सकती है। डीसीपी पूर्वी के मुताबिक कई नॉर्थ ईस्ट की युवतियां भी ओ-2 थाई स्पा में काम करती हैं। पुलिस ने कई घंटे तक उन युवतियों से पूछताछ की। युवतियों ने पुलिस को बताया कि वह हुसैनगंज इलाके में एक लॉज में किराए पर रहती थीं। जिस थाई महिला की मौत हो गई, वह भी उन्हीं युवतियों के साथ रहती थी।

20 हजार रुपये मिलता था वेतन
पुलिस के मुताबिक सलमान से अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि थाई महिला को स्पा में काम करने का करीब 20 हजार रुपये वेतन मिला था। पुलिस के मुताबिक थाई महिला 31 मार्च को लखनऊ आई थी। तभी से स्पा में काम कर रही थी। पुलिस ने बताया कि महिला पुलिस ने बताया कि थाई महिला 2010 से भारत आ रही है। वहीं, 2019 से कई बार लखनऊ आई है। थाई महिला काफी लंबे समय से ओ-2 थाई स्पा में काम कर रही थी। इससे पहले वह लखनऊ के ही एक अन्य स्पा में भी काम चुकी थी।

थाई महिला का बॉयफ्रेंड भी था
पुलिस थाई महिला के मोबाइल को खंगाल रही है। थाई महिला के मोबाइल की जांच करने और कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस को पता चला कि उसका एक बॉयफ्रेंड भी था। उसका बॉयफ्रेंड सदर इलाके में रहता है। पुलिस ने थाई महिला के बॉयफ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया था। उससे भी पुलिस ने कई घंटों तक पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि वह थाई महिला के साथ दो साल में रिलेशनशिप में था। दोनों एक साथ कई स्थानों पर घूमने भी गए थे।

मेसेज वायरल करने वालों से मांगे साक्ष्य
डीसीपी संजीव सुमन के मुताबिक सोशल मीडिया पर थाई महिला और एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के संबंध में कई तथ्य वायरल किए गए हैं। उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों ने यह तथ्य सोशल मीडिया पर वायरल करवाए हैं, वह पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध करवाएं ताकि जांच में आसानी हो। डीसीपी का यह भी कहना है कि जो तथ्य सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं, वह जांच में सही नहीं पाए गए तो इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात करके कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी का कहना है कि यह मामला बहुत ही गंभीर है। लिहाजा इस मामले में हर एक बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कितने ऑक्सीजन प्लांट है?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link