मंत्री के खिलाफ आवाज उठाई तो सरकारी बाबू को मिला ये ईनाम

257

सरकार में बैठे मंत्रियों के खिलाफ आवाज उठाना आम लोगों के साथ-साथ सरकारी बाबुओं के लिए भी मुश्किल हो गया है। कांग्रेस सरकार में मंत्री के विरूद्ध आवाज उठाने पर आईएफएस अधिकारी को तबादले का ईनाम मिला है।

पूरा मामला मध्य प्रदेश का है, जहां कांग्रेस पार्टी का शासन है। दरअसल, आईएफएस एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी सिंह को वन मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ आवाज महंगा पड़ा गया और उनका तबादला हो गया। उन्हें बांस मिशन के डॉयरेक्टर पद से हटाकर वन मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा 43 आईएफएस अफसरों के तबादले के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अब बांस मिशन का डॉयरेक्टर संजय शुक्ला को बनाया गया है। वहीं, पौधारोपण में गड़बड़ी के मामले में बैतूल उत्तर वनमंडल की डीएफओ राखी नंदा और बैतूल दक्षिण में पदस्थ रहे   खंडवा के डीएफओ संजीव को वन मुख्यालय में अटैच किया गया है।

इन तबादलों से साफ जाहिर है कि गलत के खिलाफ आवाज उठाने वाले तमाम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बहरहाल, अभी यह ट्रांसफर का यह मामला प्रदेश में चर्चा में बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : 3 तलाक के मोदी सरकार फैसले पर भड़के जेडीयू नेता, कहा- हम…