एकादशी के व्रत से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बात जानते हैं आप?

454

हिन्दू धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व होता है। गुरुवार, 26 अप्रैल को मोहिनी एकादशी का व्रत है। हिन्दू पंचांग के अनुसार एक साल में कुल 24 एकादशी होती हैं। जिस साल मलमास लगता है इस वर्ष इसकी संख्या बढ़ जाती है और यह 26 हो जाती है। आज हम आपको एकादशी के व्रत से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं। इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपने व्रत को और भी ज़्यादा सफल कर सकते हैं।

  • हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार मान्यता है कि एकादशी का व्रत भगवान विष्णु के लिए रखा जाता है।

Rice 1 news4social -

  • एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की आराधना और उनके प्रति समर्पण के भाव को दिखाता है। एकादशी के दिन खान-पान और व्यवहार में संयम और सात्विकता का पालन करना चाहिए।
  • एकादशी के दिन तामसिक भोजन और मन में बुरे विचार लाने से बचना चाहिए, इसके अलावा भूलकर भी चावल नहीं खाना चाहिए।
  • शास्त्रों में सभी 24 एकादशियों में चावल खाने को वर्जित बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से मनुष्य रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म लेता है।
  • चावल का संबंध जल से है और जल का संबंध चंद्रमा से है। चंद्रमा चंचलता का प्रतीक है जिसके कारण मन विचलित न होने पाए, इसलिए इस दिन चावल खाने से परहेज करना चाहिए। दरअसल वैज्ञानिक आधार पर एकादशी के दिन शरीर में जल की मात्रा जितनी कम रहेगी व्रत करने में मन उतना ही साफ रहेगा।