इमरान खान ने भारत के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान

188
international
इमरान खान ने भारत के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान

पाकिस्तान के नेता हर समय भारत के खिलाफ कुछ न कुछ आपत्तिजनक बयान देता रहता है और अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को एक बार फिर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक व भड़काऊ बातें कहीं।

इमरान ने कहा कि भारत चरमपंथ के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और अगर इसने यह रास्ता नहीं छोड़ा तो भारत कई टुकड़ों में विभाजित हो जाएगा।मलेशिया के दौरे पर आए इमरान ने एडवांस इस्लामिक स्टडीज इंस्टीट्यूट में अपने संबोधन में यह बात कही.

इमरान ने कहा प्रधानमंत्री बना तो मैंने सबसे पहले भारत से संपर्क किया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने समर्थन का यकीन दिलाते हुए कहा था कि हम अपने संबंधों को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ हो सकेगा, करेंगे क्योंकि सबसे अधिक गरीब लोग हमारे इलाके में ही रहते हैं.”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में एक बड़ा अल्पसंख्यक तबका मौजूद है और, हिंदुत्व फासीवादी विचारधारा ने 50 करोड़ लोगों को अलग कर दिया और अगर वे इसी डगर पर चलते रहे तो इन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है,अगर भारत में चरमपंथ का जिन एक बार बोतल से बाहर आ गया तो फिर उसे वापस बोतल में डालना मुश्किल हो जाएगा.”

imgpsh fullsize anim 2 4 -

यह भी पढ़ें :कुरैशी ने किया दावा, अमेरिका के राष्ट्रपति भारत से पहले जाएंगे पाक

इमरान का जवाब देते हुए भारत ने अपना बयान जारी करते हुए कहा की भारत हमेशा से शांति का सन्देश देता है पर हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है और भारत में आतंकवादी हमलों की साजिशें रचना बंद कर दे तो फिर वह उससे वार्ता के लिए तैयार है.

आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा निर्णायक कदम नहीं उठाया जाना भारत को नामंजूर है और अच्छे रिश्ते की राह की सबसे बड़ी बाधा है.