IND vs SA: अफ्रीकन सफारी में भारतीय शेरों का फिर हुआ शिकार, पहले वनडे में मिली 31 रनों की हार

67


IND vs SA: अफ्रीकन सफारी में भारतीय शेरों का फिर हुआ शिकार, पहले वनडे में मिली 31 रनों की हार

पार्ल
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच को 31 रनों से जीत लिया है। उसने कप्तान टेम्बा बावुमा (110) और रासी वान डर डुसेन (129*) के शतकों के दम पर शुरुआती झटकों से उबरते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 265 रन बनाए। उसके लिए शिखर धवन (79) और विराट कोहली (51) ने हाफ सेंचुरी लगाई, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक टिककर नहीं खेल सका और भारत हार के लिए मजबूर हुआ। जसप्रीत बुमराह (नाबाद 14) और शार्दुल ठाकुर (नाबाद 50) ने कोशिश जरूर की, लेकिन कामयाब नहीं हुए।

अश्विन और भुवनेश्वर यूं लौटे
रविचंद्रन अश्विन को 7 रनों के निजी स्कोर पर फेहलुकवाया ने बोल्ड किया तो भुवनेश्र कुमार 4 रन बनाकर शम्सी की गेंद पर बावुमा के हाथों लपके गए। इस तरह भारत के 8 विकेट 214 रन पर गिर गए।

अय्यर, पंत अय्यर सस्ते में आउट
एक समय आसान जीत की ओर बढ़ती टीम इंडिया को एक के बाद एक 3 बड़े झटके लगे। इसके साथ ही भारतीय टीम गंभीर संकट में आ गई। श्रेयस अय्यर (17) और वेंकटेश अय्यर (2) को लुंगी एंगिडी ने चलता किया तो ऋषभ पंत को 16 रन के निजी स्कोर पर फेहलुकवाया ने आउट किया। स्कोर 188-6

विराट कोहली फिर चूके, 51 रन बनाकर आउट
विराट कोहली के शतक का इंतजार एक बार फिर आगे बढ़ गया। अच्छी शुरुआत के साथ 60 गेंदों में उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी की तो फैंस को उम्मीद बढ़ गई। इसके बाद तबरेज शम्सी को बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह टेम्बा बावुमा के हाथों लपक लिए गए। उन्होंने 63 गेंदों में 3 चौके की मदद से 51 रन बनाए। स्कोर 152/3

शिखर धवन 79 रन बनाकर आउट
फिफ्टी जड़कर लय में दिख रहे शिखर धवन शतक पूरा करने में नाकाम रहे। उन्हें 79 रनों के निजी स्कोर पर केशव महाराज ने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड किया। उन्होंने 84 गेंदों में 10 चौके जड़े। स्कोर 138/2

18.2 ओवर में भारत के 100 रन पूरे
लुंगी एंगिडी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़ते हुए भारत को 100 रनों के पार पहुंचाया। विराट कोहली दूसरे छोर पर शिखर का बखूबी साथ दे रहे हैं।

शिखर धवन की फिफ्टी
फॉर्म की वजह से आलोचना झेल रहे शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत की और 51 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। यहां उनकी इस पारी की जरूरत थी और उन्होंने अभी तक बेजोड़ बैटिंग का उदाहरण पेश किया है।

केएल राहुल 12 रन पर आउट, विराट ने चौके से खोला खाता
कप्तान केएल राहुल को 9वें ओवर की तीसर गेंद पर एडेन मार्करम ने क्विंटन डि कॉक के हाथों कराया कैच आउट। उन्होंने 17 गेंदों में 12 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली ने ओवर की 5वीं गेंद पर झन्नाटेदार शॉट से चौका जड़ते हुए अपना खाता खोला।

भारतीय पारी का आगाज
भारतीय पारी का आगाज शिखर धवन और केएल राहुल ने किया। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी के साथ-साथ ओपनिंग भी कर रहे हैं।

साउथ अफ्रीकी पारी का रोमांच
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार विकेट पर 296 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रासी वान डेर डुसेन ने नाबाद 129 जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने 110 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट चटकाया।

टेम्बा बावुमा और डुसेन ने जड़ा शतक
टेम्बा बावुमा ने पार्ल में कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा है। उन्होंने 133 गेंदों में 7 चौके की मदद से शतक पूरा कियया। यह उनका वनडे करियर का दूसरा शतक है। इसके कुछ ही देर बाद रासी वान डर डुसेन ने 83 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 3 छक्के उड़ाए।

SA vs IND: तेंबा बावुमा ने लगाई शानदार सेंचुरी, साउथ अफ्रीका ने बनाया मजबूत स्कोर
रासी वान डर डुसेन की भी फिफ्टी, SA 200 पार
बावुमा के बाद रासी वान डर डुसेन ने 49 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ी। इन दो हाफ सेंचुरी से साउथ अफ्रीका ने मैच में वापसी कर ली है। शुरुआती झटका लगने के बाद लग रहा था कि भारत उसे 200 के अंतर समेटने में सफल रहेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। साउथ अफ्रीका ने 38.1 ओवरों में 200 रन पूरे कर लिए हैं।

बावुमा की हाफ सेंचुरी, अफ्रीका 150 के पार
टेम्बा बावुमा ने 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने सिंगल लेकर अपने वनडे करियर की तीसरी हाफ सेंचुरी जड़ी। उनकी हाफ सेंचुरी के दम पर ही शुरुआती झटकों से उबरते हुए साउथ अफ्रीका ने 30.4 ओवर में 150 रन पूरे किए।

navbharat times -Virat Kohli News: खुद तो रन बना नहीं पा रहे थे, दूसरों पर दोष मढ़ रहे थे… विराट कोहली पर अतुल वासन ने दिया बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 रन
लगातार अंतराल में विकेट गंवाने के बाद अब साउथ अफ्रीकी टीम संभली हुई नजर आ रही है। कप्तान तेंबा बावुमा (27) और रासी वान डर डुसां (33) के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। 23वें ओवर में स्कोर तीन अंकों तक पहुंचा।

साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा
18वें ओवर में साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा। डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर के रॉकेट थ्रो से एडन मार्करम रन आउट हुए। बॉलर अश्विन थे। मिड ऑफ की तरफ शॉट मारकर मार्करम रन चुराना चाहते थे, लेकिन मुस्तैद अय्यर से पार नहीं पा पाए। 11 गेंद में चार रन की पारी का अंत।

डिकॉक क्लीन बोल्ड, 58 रन पर दूसरा विकेट
16वें ओवर में अश्विन ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया। वह सेट बल्लेबाज थे। 40 गेंद में 27 रन बना चुके थे। रूम बनाकर कट करने की कोशिश में क्लीन बोल्ड हो गए।

अय्यर ने छोड़ा कैच डिकॉक का कैच
रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर डिकॉक ने शॉट खेला। श्रेयस अय्यर जो बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े थे। उन्होंने दोनों हाथों से कैच लपकने की कोशिश की। लेकिन ऐसा कर नहीं पाए। क्या यह भारत को भारी पड़ सकता है। डिकॉक का कैच छोड़ना वाकई खतरनाक हो सकता है।

भारत ने लगा रखी है लगाम
भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर लगाम लगा रखी है। 10 ओवर के पहले पावरप्ले में साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 39 रन है। रन बनाने आसान नहीं लग रहे हैं। बीच-बीच में गेंद नीची रह रही है और यह बहुत अच्छे संकेत नहीं हैं।

भारत को पहली कामयाबी
पहले ओवर में बुमराह लय से थोड़े भटके हुए नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने जल्द ही रफ्तार पकड़ी। जसप्रीत बुमराह ने जेनमन मलान को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई। बुमराह की आउट स्विंगर पर जेनमन बल्ला अड़ा बैठे। यह बहुत खराब शॉट था। फुल गेंद थी। टप्पा खाकर बाहर निकली। मलान ने पैर नहीं हिलाए और गेंद का पीछा करने की कोशिश की। शायद वह इनस्विंगर को लेकर फिक्रमंद थे। उन्होंने 10 गेंद का सामना किया और एक चौके की मदद से छह रन बनाए।

टॉस के बाद केएल राहुल – हम भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते। हम दोनों चीजों के लिए तैयार हैं। विकेट थोड़ा सूखा लगता है। हमारी टीम में कुछ क्वॉलिटी स्पिनर्स हैं। बुमराह और भुवनेश्वर शुरुआत करेंगे। उम्मीद करते हैं कि शुरुआती स्विंग के साथ हम जल्दी विकेट हासिल कर लेंगे। वेंकटेश अय्यर डेब्यू कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बैटिंग करेंगे।

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर राहुल ने कहा कि टेस्ट मैच के बाद काफी कुछ हुआ। राहुल ने कहा, ‘यह टीम के लिए बहुत इमोशनल लम्हा था। हममें से काफी खिलाड़ियों ने विराट की कप्तानी में डेब्यू किया। बेशक, वह अब भी टीम का अहम हिस्सा हैं।’

अपनी कप्तानी पर राहुल ने कहा, ‘रणनीति में कुछ चीजें इस्तेमाल करना चाहता हूं। निजी रूप से कुछ नहीं बदलेगा। टीम को पूरी तरह खुलकर खेलने दूंगा। प्रयोग का अर्थ यह नहीं कि हम पहली गेंद से ही हिट करना शुरू कर देंगे।’

भारत (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जैनमन मलान, एडिन मार्करम, रासी वेन डर डुसां, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एनडिल फेहलुकवायो, मार्कोस जैनसन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी नगिडी

आमने-सामने:
टोटल वनडे- 84
SA जीता- 46
भारत जीता- 35
नो रिजल्ट- 3

डीकॉक करेंगे वापसी
पिछले दौरे पर भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 5-1 से हराया था हालांकि टेस्ट सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका के हौसले बुलंद हैं। तेंबा बावुमा टेस्ट मैचों वाला फॉर्म जारी रखना चाहेंगे जबकि टेस्ट को अलविदा कह चुके क्विंटन डीकॉक वनडे में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। टेस्ट सीरीज में प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज मार्को यानसेन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।



Source link