IND vs SA: भारत को हराने के बाद इतराए साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर, बोले- खुमारी कई दिनों तक नहीं उतरेगी

64


IND vs SA: भारत को हराने के बाद इतराए साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर, बोले- खुमारी कई दिनों तक नहीं उतरेगी

केपटाउन
भारत को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर खुशी से इतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत की खुमारी अगले कुछ दिनों तक रहेगी। उन्होंने पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी के लिए अपनी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘बहुत उत्साहित हूं, मुझे लगता है कि इसके खुमार में एक या दो दिन में डूबा रहूंगा। मुझे इस समूह पर काफी गर्व है। खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की । पहले मैच में हारने के बाद भी हमें उम्मीद थी कि हम सीरीज जीत सकते हैं।’

उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘जिस तरह से हमारी गेंदबाजी इकाई ने पूरी सीरीज में प्रदर्शन किया वह शानदार है। यह एक युवा, प्रतिभाशाली समूह है। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में कीगन पीटरसन की भूमिका अहम रह। उन्होंने 82 रन की पारी खेलने के साथ तीसरे दिन कप्तान डीन एल्गर (30) के साथ 78 रन की साझेदारी करके मजबूत नींव रखी थी और फिर चौथे दिन सुबह रासी वान डर डुसेन (नाबाद 41) के साथ 52 रन जोड़कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा।

Mark Boucher News: भारत को हराने के बाद बोले मार्क बाउचर, साउथ अफ्रीका इतिहास की सबसे बड़ी जीत
प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कीगन पीटरसन ने कहा कि इन परिस्थितियों में विकेट पर समय बिताना जरूरी थी। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं है। चुनौतीपूर्ण पिच, बदलती परिस्थितियों से निपटना पड़ा। हमें हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर समय बिताना जरूरी था। आप जितनी देर तक बल्लेबाजी करते हैं, यह उतना ही आसान होता जाता है। मैंने इसके हर पल का आनंद लिया।’

navbharat times -‘विवाद खड़ा करने में दिलचस्पी नहीं है’ – साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में DRS विवाद पर बोले विराट कोहली
उल्लेखनीय है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटने का दोष टीम की खराब बल्लेबाजी को देते हुए कहा कि वह इसके अलावा कोई और बड़ी वजह नहीं देख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने तीसरा और अंतिम टेस्ट जीतने के लिये 212 रन का लक्ष्य था जो उसने तीन विकेट खोकर हासिल करने के साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन जोहानिसबर्ग में दूसरा मैच सात विकेट से हार गया था।

navbharat times -Virat On Rahane-Pujara Selection: अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा पर विराट कोहली बोले- ये मेरा काम नहीं, सिलेक्टर्स से पूछो

IND vs SA: भारत को हराने के बाद इतराए साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर, बोले- खुमारी कई दिनों तक नहीं उतरेगी

IND vs SA: भारत को हराने के बाद इतराए साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर, बोले- खुमारी कई दिनों तक नहीं उतरेगी



Source link