भारत ने आज किया एंटी सेटेलाइट वेपॅन का सफल परीक्षण: नरेंद्र मोदी

220

अभी कुछ समय पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि भारत अब उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जो की अंतरिक्ष में भी किसी सेटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखता है. इससे पहले इस क्लब में अमेरिका, रूस और चीन शामिल थे. भारत ने 27 मार्च को एंटी सेटेलाइट  वेपॅन का परीक्षण करके खुद को इस सूची मे शामिल किया.

ऐसा माना जा रहा है कि अन्तरिक्ष में एंटी सेटेलाइट वेपन का परीक्षण करना बेहद महत्वपूर्ण है. भारत अब उन चुनिंदा देशो की सूची में शामिल हो गया जोकि अन्तरिक्ष में भी कोई भी मिसाइल मार गिराने की क्षमता रखता है. हालाँकि अभी तक रक्षा विशेषज्ञों ने इस बारे में कोई ख़ास जानकारी नही दी है, लेकिन ये मान जा रहा है कि इस घोषणा के साथ ही भारत अब विश्व के सबसे शक्तिशाली देशो की सूची मे शामिल हो गया.

Satellite -

क्या होता है एंटी सेटेलाइट वेपॅन?

एंटी सेटेलाइट हथियार बेहद ही खतरनाक और अन्तरिक्ष में दुश्मन देश की जासूसी सेटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखते हैं. इससे पहले हमारे पडोसी देश चीन ने इसका परीक्षण बहुत पहले ही कर लिया था इस कारण से ये उपलब्धि भारत के सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.