IndVsEng:भारत के पास सीरिज़ बचाने का अंतिम मौका, तीसरा टेस्ट मैच आज से

216

टीम इंडिया और इंग्लैंड की बीच जारी पांच मेचो की टेस्ट सिरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच आज खेले जायेगा. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. भारत अभी तक खेले गए दोनों मैच हारा है. वह सिरीज़ में 2-0 से पिछड़ रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह ‘करो या मरो’ वाली स्थति बन गई है. टीम इंडिया हर हाल में यह मैच जीत कर सीरिज़ में वापसी करना चाहेगी.

ट्रेंड ब्रिज स्टेडियम में खेले जाने वाले यह मैच भारत के लिए सीरिज़ बचाने का आखिरी मौका है. टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजबेस्टन में 31 रन तथा लॉर्ड्स में पारी व 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था. गौरतलब है की टीम के सही चयन ना होने के कारण भारतीय टीम को काफी नुक्सान हुआ था. ऐसे में इस मैच में टीम का चयन एक बड़ी चुनौती होगी.

imgpsh fullsize 2 4 -

मैच से जुडी जरुरी जानकारी;

सीरिज़ का तीसरा टेस्ट मैच कब  होगा ?

यह मैच शनिवार यानी आज 18 अगस्त को खेले जायेगा.

IndVsEng कहा खेला जायेगा यह मैच ?

यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा.

कौन सा टीवी चैनल India vs England टेस्ट मैच का प्रसारण करेगा?

मैच की इंग्लिश कमेंट्री Sony Six और Sony Six Hd पर होगी. जबकि SONY TEN 3 और SONY TEN 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं

imgpsh fullsize 3 4 -

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड:

जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, जेमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स.