ऑस्ट्रेलिया की नकेल कसने के बाद, लड़खड़ाई टीम इंडिया

182

मेलबर्न में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत नें पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 151 रनों पर ढेर कर दिया है। भारत की तरफ़ से जसप्रीत बुमराह नें सर्वाधिक 6 विकेट अपने नाम किए।

Timpain -

गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

अपनी पारी की शुरुआत करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ़ 151 रन ही बना पाई। टीम की तरफ़ से कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आकड़ा भी नहीं छू पाया। केवल कप्तान टिम पेन और मार्कस हैरिस नें सर्वाधिक 22-22 रनों की पारी खेली।

Jaspreet bumrah -

बुमराह नें लिए सर्वाधिक 6 विकेट

भारत की तरफ़ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नें शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं इंशात शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक सफ़लता हासिल हुई। रिवंद्र जडेजा नें 2 विकेट अपने नाम किए।

Virat kohli -

दूसरी पारी में लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी

पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद दूसरी पारी में पूरी भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है। भारत नें अपनी दूसरी पारी में 47 रनों पर 5 विकेट खो दिए है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से पैट कमिंस नें शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने अपने 6 ओवरों में ही 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवैलियन लौटा दिया।