सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तानी घुसपैठियों को पेश किया, कबूलनामा भी दिखाया

252

भारतीय सेना ने एक बार फिर से आतंक परस्त मुल्क पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने रखा। सेना सेना ने वीडियो जारी कर आतंकियों का कबूलनामा दिखाया है। वीडियो में दो घुसपैठिए अपनी पहचान बताते नजर आ रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि सेना ने दो वीडियो के जरिए दिखाया कि पाकिस्तान किस तरह भारत में घुसपैठिए की कोशिश कर रहा है।

आगे उन्होंने बताया कि सेना ने कश्मीर से आतंकवादियों को पकड़ा है। लेफ्टिनेंट जनरल ने इस दौरान कहा कि ‘पाकिस्तान ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों को घुसपैठ के जरिए कश्मीर घाटी में पहुंचाकर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। हमने 21 अगस्त को दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया जो कि लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते हैं। गिरफ्तार आतंकवादियों के नाम खलील अहमद और मोजम खोकर है।’

उन्होंने आगे बताया ‘दोनों लोग लश्कर-ए-तैयबा के एक बड़े समूह की मदद के लिए घाटी में घुसपैठ करने के लिए एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। दोनों को एलओसी पर बारामुला जिले के बोनियार सेक्टर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया है कि वह कश्मीर में बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए लश्कर के समूह की मदद कर रहे थे। पाकिस्तान रात के समय भारत में आतंकवादियों को घुसपैठ करवा रहा है। अभी भी कई आतंकवाद भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं।’

वहीं, एडीजी मुनीर खान ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाने और घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान की इन कोशिशों को अब तक नाकाम किया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख हो गए हैं। पाकिस्तान भारत के खिलाफ युद्ध की धमकियां दे रहा है और अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी से इस मामले में दखल देने की गुहार लगा रहा है।

ये भी पढ़ें : अपनी ही पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, फिर घर आकर सो गया, वजह होश उड़ाने वाली