आज का सवाल Number 165……… क्या अपने तय समय (जून) तक जनता के बीच आ जाएगी बिना इंजन वाली ‘ट्रेन 18’?

182

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही बुलेट ट्रेन की घोषणा की थी. लेकिन ताज़ा जानकारी के अनुसार 2022 में बुलेट ट्रेन के आने से पहले इसी साल 2018 में एक ख़ास ट्रेन वाली है. दरअसल भारतीय रेलवे इसी साल बिना इंजन वाली ट्रेन लाने की योजना बना रही है. सरकार को उम्मीद है कि जून तक ये परियोजना पूरी हो जाएगी और बिना इंजन की ट्रेन पटरियों पर दौड़ेगी.

हमारा आजका सवाल इसी परियोजना से जुड़ा है. क्या आपको लगता है कि सरकार ‘ट्रेन 18’ नाम की इस ट्रेन को अपने निर्धारित समय पर जनता के बीच ला पाएगी? क्यूंकि हम पहले भी देख चुके हैं कि सरकार ने कई नयी योजनाओं की घोषणा की मगर वो अब तक मुकम्मल नहीं हो पायी हैं.

अपनी राय हमें नीचे कमेंट बॉक्स में दें.