भारत -चीन की बढ़ रही है दोस्ती , चीन ने लॉन्च किया पहला भारत- समर्पित निवेश फण्ड

275

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय चीन दौरे के बाद से भारत और चीन के रिश्तों के बीच दोस्ती के संकेत मिल रहे थे l आपको बता दें कि ,पीएम ने चीन दौरे पर चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान में एक साझा प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात कही थी l और शायद मोदी के वुहान शहर के सफल दौरे का ही नतीजा है कि चीन ने पहले सामरिक और अब व्यापारिक मोर्चे पर कई नरमी के संकेत दियें है l आपको बता दें कि भारत से चीन में आयात होने वाली कई महत्वपूर्ण दवाओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी हटा दी गई हैl

ICBC (इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना’ ) ने लॉन्च किया चीन का पहला भारत -समर्पित निवेश फण्ड
गौरतलब है कि चीन के सबसे बड़े सरकारी बैंक इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना’ (ICBC) ने चाइना का पहला भारत-समर्पित निवेश फंड लॉन्च किया हैl इस फंड में चीन की आम जनता भी निवेश कर सकेगी और इसके माध्यम से भारतीय शेयर बाजार की मजबूती का फायदा उन्हें मिलेगाl चीन के इस कदम से उनकी तरफ से दो संकेत मिलते हैं, पहला, लगता है कि आने वाले वक़्त में चीन और भारत के बेहतर रिश्ते देखने को मिलेंगे , और दूसरा शायद चाइना को भारत के बेहतर भविष्य का भरोसा है l “ICBC” ने बताया कि , ‘ आईसीबीसी क्रेडिट सुइस इंडिया मार्केट फंड’ नामक यह फंड अमेरिका और यूरोप के 20 से ज्यादा एक्सचेंज के ऐसे सूचीबद्ध एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करेगा, जो भारतीय बाजार पर आधारित होगी l

bharat samarpit nivesh fund 1 news4social -

चीन की ओर से भारत की तरफ उठाया गया पहला कदम
चीन की तरफ से भारत में निवेश के लिए उठाया गया यह पहला कदम है l इस सन्दर्भ में आईसीबीसी क्रेडिट सुइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी के फंड मैनेजर लिउ वेइलिन ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि , ‘ ICBC द्वारा लांच किया गया यह भारत -समर्पित पहला फंड है , यहाँ पर चाइना भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य में निवेश करेगा और पुरे भारतीय बाजार के औद्योगिक ढांचे के वितरण पर नजर रखेगाl

भारतीय शेयरों में निवेश करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर
भारत की तरफ चीनी कंपनियों का रुझान पिछले कई वर्षो लगातार बढ़ रहा है , इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हाल में हुए रिसर्च से यह पता चलता है कि, भारतीय अर्थवयवस्था में हो रहे लगातार जारी नीतिगत सुधारों, मैक्रो इकोनॉमिक दशाओं में सुधार और मुनाफे की बढती क्षमता की वजह से भारतीय बाज़ार धीरे-धीरे दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वाले बाजारों में शामिल होता जा रहा हैl सबसे महत्वपूर्ण बात है कि भारतीय शेयर बाजार का लांग टर्म का रुख सकारात्मक बना हुआ हैl और अमेरिका -चाइना के बीच व्यापारिक टकराव के चलते , चीनी निवेशकों के लिए यह भारतीय शेयरों में निवेश का बेहतरीन अवसर है l